Bitchat Mesh क्या है। (सौ. Design)
Bitchat Mesh Bluetooth Messaging App: Twitter के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक नया और अनोखा मैसेजिंग ऐप Bitchat Mesh लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित है। यह ऐप फिलहाल केवल iPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न तो इंटरनेट पर निर्भर है और न ही इसके लिए किसी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत है।
Bitchat Mesh ब्लूटूथ मेश नेटवर्क के ज़रिए काम करता है। इसमें, अगर दो यूज़र्स के बीच सीधी ब्लूटूथ रेंज नहीं है, तो संदेश नेटवर्क में मौजूद दूसरे यूज़र्स के ज़रिए भेजे जाते हैं। यानी, अगर कोई यूज़र सीधे संपर्क में न भी हो, तब भी मैसेजिंग संभव है।
ये भी पढ़े: YouTube लाएगा नया AI सिस्टम: फर्जी उम्र बताने पर भी पहचान लेगा नाबालिग यूजर
Bitchat Mesh का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है और यह पुरानी IRC (Internet Relay Chat) तकनीक से प्रेरित है। उपयोगकर्ता अवांछित लोगों को पसंदीदा बना सकते हैं, उनका उल्लेख कर सकते हैं या उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसका टर्मिनल-शैली वाला इंटरफ़ेस तकनीकी उपयोगकर्ताओं को पसंद आ सकता है।
Bitchat की आधिकारिक वेबसाइट पर एक चेतावनी दी गई है कि, “हालांकि लोकल नेटवर्क पर मैसेजिंग सुरक्षित है, लेकिन 1:1 प्राइवेट चैट के लिए अब तक कोई बाहरी सुरक्षा ऑडिट नहीं हुआ है। इसलिए इस एप का उपयोग संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए न करें।” ऐसे में यह समझना होगा की इस ऐप की सुरक्षा अभी WhatsApp या किसी और मैसेजिंग ऐप की तरह नहीं है। आप इसका इस्तेमाल आम बातचीत के लिए तो कर सकते है लेकिन कुछ जरूरी और गुपनीय बात के लिए ऐप का इस्तेमाल आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है।