IRCTC के App में फिर आई परेशानी। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर 10 बजे की तत्काल टिकट बुकिंग के समय तकनीकी गड़बड़ी देखी गई। यात्री जब प्लेटफॉर्म एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें “मेंटेनेंस गतिविधि के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकती” का एरर मैसेज मिला। इससे यात्रियों में रोष फैल गया।
यह इस महीने दूसरी बार है जब IRCTC की सेवाएं ठप पड़ी हैं। इससे पहले 9 दिसंबर को भी एक घंटे तक मेंटेनेंस के चलते यात्री परेशान हुए थे। तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया केवल एक दिन पहले उपलब्ध होती है, और इस गड़बड़ी ने उन यात्रियों को खासा प्रभावित किया जो सुबह 10 बजे की टिकट बुकिंग की उम्मीद कर रहे थे। Downdetector वेबसाइट ने भी पुष्टि की कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप के डाउन होने की कई शिकायतें दर्ज हुईं।
तकनीकी खामी से परेशान यात्री सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करने लगे। कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि सिस्टम जानबूझकर बंद किया गया ताकि प्रीमियम टिकट बेचे जा सकें। एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब वेबसाइट दोबारा शुरू हुई तो सभी तत्काल टिकट बुक हो चुके थे, और केवल महंगे प्रीमियम टिकट ही उपलब्ध थे।” इस पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया गया।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
IRCTC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यात्री सवाल उठा रहे हैं कि क्या IRCTC की वेबसाइट सुबह 10-11 बजे के व्यस्त समय में भारी ट्रैफिक संभालने में सक्षम है।