Apple Iphone 16 (सौ. Apple site)
Apple Iphone 16. Apple का Iphone 16 लॉन्च इवेंट 9 सितंबर यानी कि आज है। आज Iphone 16 की सीरीज के अलावा Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4 और कई डिवाइस को भी लॉन्च किया जाएगा। Apple अपने नए सॉफ्टवेयर में अपडेट iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2 और macOS Sequoia की रिलीज डेट को भी बताने वाला है। ऐसे में आप घर बैठे कैसे इवेंट को देख सकते हैं और हर एक जानकारी को पा सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
अगर आप उन लोगों में से है जो Apple Iphone का इवेंट देखना चाहते हैं। तो बता दे की Iphone 16 का लॉन्च इवेंट भारत में रात 10:30 होने वाला है और यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया से टेलीकास्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़े: 5G फोन में 108MP कैमरा और AI फीचर्स जेब पर नहीं पड़ेगा भारी, इस तारीख को मचेगी लूट
लाइव इवेंट देखने के लिए आप तीन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले Apple की वेबसाइट पर जाकर, दूसरा Apple TV App से और तीसरा Apple के यूट्यूब चैनल के जरिए आप इसे देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: जेल से छुड़ने के बाद Pavel Durov कर दी ये अनाउंसमेंट, Telegram में दिखेगा नया फीचर
वही प्रोग्राम की बात करें तो इसे Apple प्रोग्राम में किन चीजों को लॉन्च होते हुए देखा जा सकता है। तो Apple का Iphone 16 लॉन्च इवेंट आज 9 सितंबर को है और इस सीरीज में चार मॉडल को लांच किया जाने वाला है। Iphone 16, Iphone 16 Plus, Iphone 16 Pro, Iphone 16 Pro Max. Iphone 16 Pro और Pro Max मॉडल में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जा रहा है। वही Iphone 15 Pro मॉडल का ब्रश किए हुए अल्युमिनियम से ज्यादा चमकदार देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा भी बाकी सारे मॉडल और कई और चीजों के लॉन्च के साथ Iphone अपने प्रोग्राम की शुरुआत और अंत करने को बिल्कुल तैयार है।