Iphone 16 (शौ. Apple Store)
Iphone 16. Apple ने 9 सितंबर को स्पेशल इवेंट के दौरान अपने Iphone 16 सीरीज को पेश करने के बारे में बात की थी। इसमें वह चार नए मॉडल को पेश करने वाला है। जिसमें Iphone 16, Iphone 16 Plus, Iphone 16 Pro और Iphone 16 Pro Max शामिल होंगे, हालांकि अभी तक कीमत, फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आई थी। ऐसे में अब फोन कब आपके लिए उपलब्ध होगा इसकी डेट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है।
अब तक की मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple 20 सितंबर को Apple Store में Iphone 16 मॉडल को सभी के लिए उपलब्ध कर देगा, Iphone के साथ-साथ Apple अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Apple Watch Series 10, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods 4 को भी पेश करने वाला है।
ये भी पढ़े: सेंसर वाली Electric Scooter के फीचर्स है शानदार, खतरे से पहले ही कर देंगी अलर्ट
Apple की नई सीरीज आने के बाद सबसे पहला सवाल लोगों के मन में उसकी कीमत का आता है। तो बता दें की Apple Hub के अनुसार Iphone 16 की कीमत $799 यानी की 66,300 रुपये की होने की उम्मीद की जा रही है, जबकि Iphone 16 Plus की कीमत $899 जो भारतीय रुपए में 74,600 से शुरू होने की उम्मीद है। वही प्रो मॉडल की बात करें तो Iphone 16 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 यानी की 91,200 रुपये की बताई गई है। वही टॉप मॉडल Iphone 16 Pro Max की कीमत 1,199 भारतीय रुपए में 99,500 की बताई गई है, लेकिन सभी कीमतें US के बाजार में है और भारतीय बाजार में आने के बाद इनकी कीमतों में थोड़ा इजाफा होगा।
ये भी पढ़े: WhatsApp अकाउंट हो गया हैक, इस ट्रिक से चुटकियों में करें रिकवर
Iphone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट को It’s Glowtime के नाम से रखा गया था। वहीं भारत में रात 10:30 बजे से इस इवेंट को लाइक किया गया था। इवेंट में आने वाले AI सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। जिसमें Iphone iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जिसकी घोषणा इस साल जून में की गई थी और कई नए सुविधाओं को भी रोल आउट किया गया है। जो अगले वर्ष तक सबके सामने आ जाएंगे।