वर्षा गायकवाड (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई की सबसे कीमती सरकारी जमीनें “सुनियोजित तरीके से” एक ही उद्योग समूह को सौंपी जा रही हैं।
विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, धारावी, देवनार डंपिंग ग्राउंड, मोतीलाल नगर, एयर इंडिया कॉलोनी, मदर डेयरी और सॉल्ट पैन के बाद अब महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल की बांद्रा रिक्लेमेशन स्थित 24 एकड़ जमीन भी अनियमित तरीके से अदानी समूह को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना से गांजा तस्कर गिरफ्तार
गायकवाड ने इसे मुंबई को अदानीकरण” की साजिश बताते हुए कहा कि जनता का ध्यान जाति और धर्म के मुद्दों में उलझाकर शहर को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है।
बुलेट ट्रेन परियोजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 3 लाख करोड़ की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के बजाय मुंबई की लोकल ट्रेन और बेस्ट बसों को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए।