Instagram मे दिया दिवाली का तोफा। (सौ. Pixabay)
Meta AI Diwali 2025: दुनिया भर में दिवाली का उल्लास चरम पर है और इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने भारतीय यूज़र्स को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने Meta AI की मदद से दिवाली-थीम वाले नए विजुअल इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं, जो यूज़र्स की Instagram Stories और Edits ऐप पर त्योहार की चमक बिखेर देंगे। ये लिमिटेड एडिशन इफेक्ट्स दिवाली की रोशनी, रंगों और खुशियों से प्रेरित हैं, जो आपकी हर पोस्ट को एक जादुई फेस्टिव टच देंगे।
इस बार Instagram ने यूज़र्स के लिए तीन बेहद आकर्षक इफेक्ट्स पेश किए हैं, जिनसे आपकी फोटो और वीडियो दिवाली जैसी चमक उठेंगी।
इन सभी इफेक्ट्स को यूज़र्स Restyle फीचर की मदद से लगा सकते हैं, जो अब Instagram और Edits ऐप दोनों में उपलब्ध है।
अगर आप भी अपनी Instagram Story या वीडियो को दिवाली वाइब देना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान है:
इसके बाद Meta AI तुरंत आपकी फोटो या वीडियो पर चुना गया विजुअल इफेक्ट अप्लाई कर देगा। परिणाम पसंद आने पर Done दबाएं और Your Story पर टैप करके पोस्ट कर दें।
वीडियो एडिटिंग के शौकीनों के लिए Meta का Edits ऐप एक शानदार प्लेटफॉर्म है। यहां भी Restyle फीचर मौजूद है।
AI इन इफेक्ट्स को आपके वीडियो पर अप्लाई कर देगा। आप चाहें तो रिजॉल्यूशन, फ्रेम रेट और कलर टोन जैसी सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं। वीडियो तैयार होने के बाद उसे एक्सपोर्ट करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
ये भी पढ़े: घर बैठे देखें दुनिया के किसी भी देश का टीवी चैनल, वो भी बिल्कुल फ्री
Instagram के मुताबिक, ये दिवाली-थीम वाले AI इफेक्ट्स 29 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेंगे। भारत के साथ-साथ ये फीचर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और अमेरिका के यूज़र्स के लिए भी जारी किया गया है। अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में अपनी Instagram Stories और Reels को खास बनाना चाहते हैं, तो Meta AI के दिवाली इफेक्ट्स ज़रूर ट्राई करें।