Instagram का ये खास फीचर आपके आएंगा काम। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अक्सर ऐसा होता है कि हम इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने के बाद याद करते हैं कि किसी दोस्त को टैग करना रह गया। अब तक इसका एकमात्र उपाय स्टोरी को डिलीट कर फिर से पोस्ट करना था, लेकिन अब इंस्टाग्राम ने इस समस्या का हल निकाल दिया है। अब आप पहले से पब्लिश की हुई स्टोरी में भी किसी को मेंशन कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टैग हटाने (अनटैग) का भी ऑप्शन मिलेगा।
अगर आपने स्टोरी में किसी दोस्त को टैग करना भूल गए हैं, तो अब दोबारा पोस्ट करने की जरूरत नहीं है। इंस्टाग्राम ने स्टोरी मेंशन एडिट फीचर जारी किया है, जिससे आप आसानी से किसी को भी स्टोरी में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
अगर आप पहले से टैग किए गए व्यक्ति को स्टोरी से हटाना (अनटैग) चाहते हैं, तो इसके लिए भी प्रोसेस बेहद आसान है:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस फीचर के आने से अब इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरी डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कोई दोस्त स्टोरी मेंशन से छूट जाता है, तो उसे बाद में भी जोड़ा जा सकता है, और अगर किसी को टैग हटाना हो, तो वह भी संभव है। यह फीचर खासतौर पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स और ब्रांड्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।