incognito mode की हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Incognito mode का इस्तेमाल ज्यादातर सीक्रेट ब्राउज़र के तौर पर लोग करते हैं, जिसमें वे अलग तरह की चीज़ें सर्च करना पसंद करते हैं। Incognito mode में हिस्ट्री सेव नहीं होती, ऐसे में आप उसकी हिस्ट्री चेक नहीं कर पाते हैं, लेकिन अगर हम किसी भी Incognito mode की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं, तो आसान तरीके से कर सकते हैं। दरअसल, कुछ सीक्रेट सर्च करने के लिए Incognito mode सेव मोड माना जाता है, लेकिन सच में इतना सेव नहीं होता; इस पर आपकी हिस्ट्री बनती रहती है, जिसे कोई भी देख सकता है और आपकी पोल पट्टी भी खुल सकती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप Incognito mode की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: 2024 में ये Smartphone सबसे ज्यादा बिका, मॉडल के नाम पर नहीं होगा विश्वास