Humanoid Robots (Source. Freepik)
Future Of Humanoid Robots: अमेरिका के लास वेगास में आयोजित CES 2026 एक बार फिर टेक्नोलॉजी की चकाचौंध से भरा रहा। हर तरफ बड़ी-बड़ी स्क्रीन, नए गैजेट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा थी। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं Humanoid Robots यानी इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट्स ने। कंपनियां दावा कर रही हैं कि जल्द ही ये रोबोट घर का सारा काम करेंगे, लेकिन जब इन प्रोटोटाइप्स को ध्यान से देखा जाए, तो एक अलग ही सच्चाई सामने आती है।
हकीकत यह है कि इंसानों जैसे रोबोट का कॉन्सेप्ट उतना कारगर नहीं है, जितना दिखाया जा रहा है। ठीक वैसे ही जैसे सालों से “Flying Car” का सपना दिखाया गया, लेकिन आज तक कोई सफल मॉडल सामने नहीं आया। वजह साफ है ड्रोन उससे बेहतर साबित हो चुके हैं। यही हाल ह्यूमनॉइड रोबोट्स का भी है।
एलन मस्क जैसे दिग्गज भी इस दिशा में कोशिश कर चुके हैं। कई साल पहले उन्होंने दावा किया था कि ह्यूमनॉइड रोबोट जल्द मार्केट में होंगे, लेकिन स्टेज पर जो दिखाया गया, वो असल में इंसान को रोबोटिक सूट पहनाकर किया गया डेमो था। आज भी कई कंपनियां सिमुलेशन या रिमोट कंट्रोल के जरिए ह्यूमनॉइड रोबोट दिखाती हैं।
पिछले 10–20 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। बैलेंस और मूवमेंट आज भी उतनी ही बड़ी समस्या है जितनी 2005 में थी। CES 2026 में भी ये रोबोट बेहद संभलकर चलते नजर आए। दो पैरों पर चलना इंजीनियरिंग के लिहाज से एक “कंप्यूटेशनल नाइटमेयर” है।
कहा जाता है कि दुनिया इंसानों के हिसाब से बनी है, इसलिए रोबोट भी इंसानों जैसे होने चाहिए। लेकिन सच यह है कि पांच उंगलियों वाले रोबोटिक हाथ को चलाने के लिए हजारों लाइन का कोड और ढेरों सेंसर्स चाहिए। वहीं, एक साधारण ग्रिपर या सक्शन कप वही काम ज्यादा सटीक और कम खर्च में कर देता है।
70–80 किलो का भारी रोबोट अगर घर में गिर जाए, तो खतरा सोचिए। साथ ही, इतने जटिल रोबोट की मेंटेनेंस भी आम आदमी के बजट से बाहर है। क्या कोई हर हफ्ते रिपेयर वाला रोबोट घर लाना चाहेगा?
आज मेडिकल सर्जरी, फैक्ट्री असेंबली, वेयरहाउस और क्लीनिंग में जो रोबोट्स सफल हैं, वे इंसान जैसे नहीं दिखते।
CES 2026 में दिखे कई ह्यूमनॉइड रोबोट सिर्फ AI दिखाने का जरिया लगते हैं। सवाल है क्या सच में हमें ऐसा रोबोट चाहिए जो चलकर पानी दे? या फिर छोटा, सस्ता और सुरक्षित मशीन वही काम बेहतर कर सकती है?
ये भी पढ़े: अगर अकेले रहते हैं तो ये ऐप बन सकता है आपकी जान का रखवाला! Are You Dead? ने मचाया तहलका
सच यही है कि रोबोटिक्स का भविष्य ह्यूमनॉइड नहीं, बल्कि स्मार्ट, सुरक्षित और टास्क-फोकस्ड मशीनें हैं। इंसान जैसे रोबोट शायद म्यूजियम या रिसर्च तक सीमित रहेंगे, हर घर तक नहीं।