Smartphone Network Tips (Source. Freepik)
Smartphone Network Tips: आज के समय में स्मार्टफोन चाहे कितना भी महंगा क्यों न हो, अगर उसमें नेटवर्क सही न मिले तो उसकी सारी खूबियां बेकार लगने लगती हैं। कॉल का बार-बार कटना, आवाज़ का साफ न आना या इंटरनेट का बेहद स्लो चलना ये सभी कमजोर सिग्नल की साफ निशानियां हैं। अक्सर लोग इसका दोष सीधे नेटवर्क ऑपरेटर पर डाल देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कई बार समस्या फोन की सेटिंग्स या हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होती है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान उपाय अपनाकर नेटवर्क को काफी हद तक बेहतर किया जा सकता है।
अगर आपके फोन में लंबे समय से नेटवर्क कमजोर आ रहा है, तो सबसे पहले एयरप्लेन मोड का सहारा लें। फोन में एयरप्लेन मोड ऑन करें और करीब 20–30 सेकंड बाद उसे ऑफ कर दें। ऐसा करने से फोन नजदीकी मोबाइल टावर से दोबारा कनेक्ट होता है। कई मामलों में सिर्फ यही छोटा सा तरीका नेटवर्क बार्स बढ़ा देता है। खासतौर पर यात्रा के दौरान यह ट्रिक काफी असरदार साबित होती है।
ज्यादातर स्मार्टफोन ऑटोमैटिक नेटवर्क मोड पर सेट रहते हैं, जिससे फोन बार-बार 5G, 4G और 3G के बीच स्विच करता रहता है। कमजोर नेटवर्क वाले इलाके में यही आदत परेशानी बढ़ा देती है। बेहतर होगा कि आप सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को मैनुअली 4G या 3G पर सेट करके देखें। कई बार फोन 5G पकड़ने की कोशिश में कमजोर सिग्नल पर चला जाता है, जबकि 4G नेटवर्क ज्यादा स्थिर और भरोसेमंद होता है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि मोटे या मेटल वाले मोबाइल कवर भी सिग्नल कमजोर कर सकते हैं। अगर आपके फोन में हमेशा नेटवर्क की समस्या रहती है, तो एक बार कवर हटाकर जरूर जांच करें। इसके अलावा, घर के अंदर लिफ्ट, बेसमेंट या मोटी दीवारों के बीच नेटवर्क अक्सर कमजोर हो जाता है। ऐसे में खिड़की के पास या खुले स्थान पर जाने से सिग्नल बेहतर मिल सकता है।
पुराना सॉफ्टवेयर भी नेटवर्क से जुड़ी कई दिक्कतों की वजह बनता है। इसलिए फोन का सॉफ्टवेयर और कैरियर अपडेट समय-समय पर चेक करते रहें। अगर समस्या काफी समय से बनी हुई है, तो नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करना भी एक कारगर उपाय हो सकता है। इससे Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी कई गड़बड़ियां अपने आप ठीक हो जाती हैं।
ये भी पढ़े: Election Commission ने लॉन्च किया ECINet ऐप, वोटर से उम्मीदवार तक सब कुछ एक जगह
कई साल पुराना या खराब SIM कार्ड भी कमजोर नेटवर्क का कारण बन सकता है। अगर आपकी SIM पुरानी है, तो उसे नए 4G या 5G SIM में बदलवाना फायदेमंद रहेगा। साथ ही, यह जानना भी जरूरी है कि आपके इलाके में कौन-सा नेटवर्क ऑपरेटर बेहतर काम करता है।