क्या है True ID V Card जो करेंगा आपकी मदद। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने True ID V Card की शुरुआत की है। यह एक डिजिटल, वेरिफाइड पहचान पत्र है जिसे DigiLocker के माध्यम से आसानी से जेनरेट किया जा सकता है। यह कार्ड उपयोगकर्ता की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग, पता और मोबाइल नंबर को एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकत्र करता है।
True ID V Card एक वेरिफाइड डिजिटल आईडी कार्ड है जिसे DigiLocker के जरिए बनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को एक ऐसी डिजिटल पहचान देना है जो सरकारी रिकॉर्ड से प्रमाणित हो। “इस कार्ड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपकी पहचान की वैधता की पुष्टि कर सकता है क्योंकि यह सीधे सरकारी डेटाबेस से लिंक होता है।”
1. DigiLocker ऐप या वेबसाइट खोलें
2. लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें
3. आधार से KYC पूरा करें
4. True ID V Card ऑप्शन चुनें
5. कार्ड जनरेट करें
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
6. डाउनलोड और शेयर करें