Search Screen with Google Lens को अब iPhone के यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते है। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: Google ने 2024 में मोबाइल वेब सर्च को अधिक आसान और प्रभावी बनाने के लिए “Circle to Search” फीचर लॉन्च किया था, जिससे एंड्रॉइड यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज़ को तुरंत सर्च कर सकते थे। अब, कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए भी एक नया फीचर पेश किया है, जिसे “Search Screen with Google Lens” नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स बिना स्क्रीनशॉट लिए या नया टैब खोले सीधे स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट, इमेज या ऑब्जेक्ट को सर्च कर सकते हैं।
Google का यह नया फीचर यूजर्स को अधिक स्मार्ट और तेज़ सर्चिंग का अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसमें यूजर्स को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करने की सुविधा मिलती है, जिससे वे स्क्रीन पर मौजूद किसी भी शब्द, फोटो या वस्तु की तुरंत पहचान कर सकते हैं और उसका सर्च रिजल्ट देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Google का यह नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि, Android के ‘Circle to Search’ जितनी सुविधा नहीं देता, लेकिन यह फिर भी तेज़, स्मार्ट और सुविधाजनक सर्चिंग का नया अनुभव प्रदान करता है।