Google new feature Stolen phones (सौ. Design)
टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Google अपने यूजर्स की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार नए फीचर्स लाती रहती है। अब कंपनी Android 16 में एक ऐसा फीचर जोड़ने जा रही है, जिससे चोरी हुआ स्मार्टफोन लगभग बेकार हो जाएगा। Android Police की रिपोर्ट के अनुसार यह नया सुरक्षा फीचर ‘फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन’ का एक उन्नत वर्जन होगा।
Google ने इस फीचर को ‘The Android Show: I/O Edition’ के दौरान पेश किया। इसके तहत अगर कोई किसी चोरी हुए डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करके इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा, तो वह संभव नहीं होगा। नया फीचर फोन के सभी फंक्शन्स को तब तक लॉक कर देगा, जब तक मालिक की ओर से अनुमति न मिल जाए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अपडेट मौजूदा फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन फीचर से कहीं ज्यादा कड़ा और असरदार होगा। चोरी के बाद भी अगर कोई व्यक्ति फोन का सेटअप प्रोसेस बायपास करने की कोशिश करता है, तो उसे एक चेतावनी मिलेगी और उसे मजबूरन फैक्ट्री रीसेट करना होगा। लेकिन तब भी फोन को तभी एक्टिवेट किया जा सकेगा जब उसमें सही Google अकाउंट और स्क्रीन लॉक डिटेल डाली जाए।
यह फीचर AI, मोशन सेंसर, Wi-Fi और Bluetooth की मदद से यह पहचानता है कि फोन छीना गया है। अगर ऐसा कुछ लगता है, तो यह अपने आप स्क्रीन को लॉक कर देता है।
अगर फोन चोरी या खो जाता है, तो यूजर अपने वेरिफाई किए गए नंबर से उसे रिमोटली लॉक कर सकता है। इसके लिए फोन में स्क्रीन लॉक, एक्टिव सिम और Find My Device ऑन होना जरूरी है।
Gmail के ये 4 कमाल के फीचर्स कर देंगे आपका काम और आसान, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
अगर फोन इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है, तो यह फीचर कुछ समय बाद अपने आप डिवाइस को लॉक कर देता है ताकि डेटा सुरक्षित रहे।
Google का यह नया कदम मोबाइल चोरियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। Android 16 के साथ आने वाला यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के साथ-साथ चोरों के मंसूबों पर भी पानी फेर देगा।