
Android में आया AirDrop. (सौ. AI)
AirDrop Android Compatibility: AirDrop का इस्तेमाल अब केवल Apple यूजर्स तक सीमित नहीं रहेगा। लंबे समय से AirDrop को Apple इकोसिस्टम की सबसे बड़ी खूबियों में से एक माना जाता था, जिससे iPhone, मैक और आईपैड के बीच बेहद तेज़ी से फाइल शेयर की जा सकती थीं। लेकिन अब Android यूजर्स भी AirDrop जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, क्योंकि Google ने क्रॉस-प्लेटफॉर्म फाइल शेयरिंग की बाधा को पार कर लिया है। इससे Android और iPhone के बीच फाइल शेयरिंग पहले से कहीं अधिक सरल और तेज हो जाएगी।
फाइल शेयरिंग के लिए Google की ‘Quick Share’ ऐप पहले से मौजूद है, लेकिन यह अभी तक क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट नहीं करती थी। Google ने बिना किसी Apple सहयोग के इस चुनौती को हल कर लिया है। अब Quick Share सीधे Apple के AirDrop के साथ फाइल एक्सचेंज कर पाएगी। यानी Android यूज़र अब क्विक शेयर से iPhone पर फाइल भेज सकेंगे और iPhone यूज़र्स AirDrop से क्विक शेयर को चुनकर उन्हीं फाइल्स को Android में शेयर कर पाएंगे। यह कदम दोनों प्लेटफॉर्म के बीच वर्षों से चली आ रही दीवार को गिरा देगा और यूज़र्स को एक अधिक लचीला, वास्तविक और सहज फाइल-शेयरिंग अनुभव मिलेगा।
फिलहाल यह फीचर केवल Pixel 10 पर उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि Google इसे अन्य Android डिवाइसेस पर भी जल्द रोलआउट करेगा। अगर आप Pixel 10 से किसी iPhone यूज़र को फाइल भेजना चाहते हैं, तो आपके दोस्त को अपने iPhone में AirDrop को ‘Discoverable to Everyone’ पर करना होगा। इसके बाद उनका डिवाइस सीधे Quick Share में दिखाई देगा। बस नाम चयन करें और फाइल ट्रांसफर शुरू हो जाएगा। ठीक इसी प्रकार, iPhone यूज़र भी अपने एयरड्रॉप से Android डिवाइस पर फाइल भेज सकते हैं जिसे आप क्विक शेयर ऐप से आसानी से रिसीव कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar ऐप, अब आधार सुरक्षा और ट्रैकिंग हुई पहले से कहीं ज्यादा आसान
इस क्रॉस-प्लेटफॉर्म फाइल शेयरिंग को लेकर कई लोगों ने यह अनुमान लगाया कि शायद Google और Apple ने मिलकर यह तकनीक विकसित की है। लेकिन ऐसा नहीं है। Google ने इस फीचर को बनाने के लिए Apple से कोई मदद नहीं ली और न ही इस संबंध में कोई बातचीत की। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि “Google आगे चलकर इस पर Apple से सहयोग करने के लिए तैयार है।” यह बयान भविष्य में दोनों प्लेटफॉर्म के बीच एक बेहतर और अधिक एकीकृत फाइल-शेयरिंग सिस्टम की संभावना को मजबूत करता है।






