Google Chrome में आया AI का नया फीचर्स। (सौ. AI)
Google Chrome new feature: Google ने Android यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Chrome browser में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स किसी भी वेब पेज को पढ़ने की बजाय पॉडकास्ट की तरह सुन सकेंगे। कंपनी ने Chrome में ऑडियो ओवरव्यूज नामक फीचर जोड़ा है, जो वेब पेज के कंटेंट को समरी के रूप में यूजर तक पहुंचाता है। खास बात यह है कि यह नैरेशन बिल्कुल बातचीत के अंदाज में होता है, जिससे ऐसा महसूस होता है मानो कोई होस्ट पॉडकास्ट सुना रहा हो, न कि मशीन टेक्स्ट पढ़ रही हो।
Chrome में पहले से रीड अलाउड फीचर मौजूद था, जो किसी आर्टिकल को शब्द-दर-शब्द पढ़कर सुनाता था। लेकिन यह तरीका अक्सर लंबा और बोरिंग लगता था। नए अपडेट में AI की मदद से पूरे आर्टिकल का सारांश यूजर को मिलता है। यह फीचर ऐसे काम करता है, मानो दो AI होस्ट आपस में पॉडकास्ट की तरह बातचीत कर रहे हों। लंबे आर्टिकल्स को समझना अब और आसान हो जाएगा क्योंकि यूजर बिना पूरा पढ़े, उसकी मुख्य बातें पॉडकास्ट-स्टाइल में सुन सकता है।
गौरतलब है कि Google ने अपनी NotebookLM ऐप में यह सुविधा पहले ही उपलब्ध कर दी थी। वहां गहन जानकारी वाले कंटेंट को दो लोगों की बातचीत की तरह पेश किया जाता था। अब Chrome में इस फीचर को जोड़कर Google ने इसे ज्यादा व्यापक यूजर बेस तक पहुंचा दिया है।
ये भी पढ़े: Nu Republic ने लॉन्च की स्मार्ट बैकपैक सीरीज, मिलेगा चार्जिंग पोर्ट और मॉर्डन डिजाइन
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने Chrome browser में कोई भी वेब पेज खोलें। इसके बाद:
यह फीचर फिलहाल Chrome वर्जन 140.0.7339.124 के साथ Android डिवाइस पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि Google ने इसके सभी एक्सपेरिमेंट पूरे कर लिए हैं और अब इसे चरणबद्ध तरीके से यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। यदि आप भी इस नए अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने Chrome browser को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट जरूर करें।
Google का यह कदम Android यूजर्स के लिए वेब सर्फिंग अनुभव को और ज्यादा इंटरैक्टिव और आसान बना देगा। अब लंबे-लंबे आर्टिकल पढ़ने की बजाय यूजर्स अपने मनपसंद वेब पेज को पॉडकास्ट की तरह सुन पाएंगे।