Google ( सौ. Freepik)
Google. गूगल की जीमेल, ड्राइव और फोटो की सर्विस का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, लेकिन शायद कुछ यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजाने वाली है। बता दें कि कंपनी कुछ यूजर्स के अकाउंट को जल्दी बंद करने वाली है। गूगल लगातार लोगों से समय-समय पर गूगल को अपडेट करने की बात कर रही है, लेकिन जिन लोगों ने अभी तक यह नहीं किया है, उनके अकाउंट को डिलीट किया जाएगा। वही बता दें कि यह काम 20 सितंबर से गूगल द्वारा किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया अब शुरू होने ही वाली है।
लंबे समय से गूगल अकाउंट या फिर जीमेल, ड्राइव, यूट्यूब आदि में साइन इन न करने की वजह से लोगों को अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है। उनका सारा डेटा और कंटेंट डिलीट हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 सितंबर से गूगल ऐसी जीमेल अकाउंट को बंद कर देगा, जिनका लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।
अगर आप भी जीमेल या फिर गूगल ड्राइव जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं और इन सर्विसेज का बहुत कम इस्तेमाल कर पा रहे हैं, तो आपके अकाउंट पर यह खतरा मंडरा रहा है। गूगल इस कदम को सर्वर स्पेस को खाली करने के लिए उठा रहा है। उन अकाउंट्स पर ध्यान दिया जाएगा जो काफी समय से बने हुए हैं लेकिन एक्टिव नहीं हैं। उन्हें गूगल द्वारा अब बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Aadhar Card में Free बदलाव की डेट बढ़ी आगे, इस तारीख तक मिलेगा फायदा
गूगल उन अकाउंट को हटाने वाला है जो 2 साल से ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। अगर पिछले 2 साल के अंदर अपने जीमेल को नहीं चलाया है और अपने अकाउंट में कोई भी तरह की एक्टिविटी नहीं की है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है। गूगल इन अकाउंट को पॉलिसी के तहत हटा सकता है। गूगल के पास यह अधिकार है कि वह 2 साल से इनएक्टिव अकाउंट को हटा दे।
ये भी पढ़े: कौन सी कंपनी देती है सबसे सस्ता Free OTT रिचार्ज प्लान, कीमत से करें तुलना
अगर आप भी पिछले दो सालों से अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया है और डिलीट होने के खतरे से परेशान हैं, तो अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जीमेल यूज करें – आप अपने जीमेल पर लॉगिन करें और कोई ईमेल भेजें या फिर इनबॉक्स में मौजूद ईमेल को पढ़ें।
गूगल फोटोस को करें शेयर – अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसमें साइन इन करें और कुछ फोटोस को अपलोड करें और शेयर करें।
यूट्यूब वीडियो देखें – जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद उसे जीमेल अकाउंट से यूट्यूब वीडियो देखें।
गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें – गूगल ड्राइव में लॉगिन करके कोई फाइल अपलोड करें और डाउनलोड करें।
गूगल सर्च का इस्तेमाल करें – गूगल अकाउंट में साइन इन करके उस पर कुछ भी सर्च करें, जिससे कि आपका एक्टिव नेचर दिख सके।