Avadhutwadi Police: यवतमाल के घाटंजी मार्ग (सोर्सः सोशल मीडिया) प्रतीकात्मक तस्वीर
Yavatmal Murder Case: अत्यधिक शराब सेवन के बाद दो लोगों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। यह गंभीर घटना सोमवार सुबह यवतमाल के घाटंजी मार्ग पर रेलवे पटरी के पास सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही अवधूतवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान जानराव विठोबा मैंद (56), निवासी सावरगड के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम प्रफुल गजानन साखरकर (22), निवासी चापडोह बताया गया है।
जानराव पिछले 20 वर्षों से यवतमाल में एक डॉक्टर के यहां घरेलू कार्य और अस्पताल में सहायक के रूप में कार्यरत थे। रविवार, 4 जनवरी को जानराव सुबह करीब 8:30 बजे काम पर गए थे। शाम लगभग 7 बजे उन्होंने अपनी बेटी को फोन कर बताया कि वे किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद वे रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे मृतक की पत्नी गीता मैंद पति की तलाश में बोथगव्हाण परिसर में गई थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चापडोह शिवार में रेलवे लाइन के चल रहे काम के पास एक शव पड़े होने की सूचना दी और मोबाइल पर फोटो दिखाया। कपड़ों से पहचान कर गीता मैंद ने शव को अपने पति जानराव का बताया। सूचना मिलते ही अवधूतवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच में जानराव के सिर और चेहरे पर पत्थर से गंभीर चोटें पाई गईं।
बताया गया कि घटना वाली रात जानराव को आरोपी प्रफुल साखरकर के साथ रेलवे पटरी की ओर जाते हुए कुछ लोगों ने देखा था। इसी आधार पर पुलिस ने संदेह के चलते आरोपी को गांव से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह और जानराव रेलवे पटरी के पास शराब पीने गए थे, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया।
ये भी पढ़े: अहिल्यानगर में भाजपा-एनसीपी का चुनाव प्रचार शुरू, रवींद्र चव्हाण का वफ़ादारों को मौका देने का वादा
विवाद बढ़ने पर हाथापाई हुई और प्रफुल ने जानराव के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पत्नी गीता मैंद की शिकायत पर अवधूतवाड़ी पुलिस ने आरोपी प्रफुल साखरकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच अवधूतवाड़ी थाना प्रभारी काले के मार्गदर्शन में एपीआई सोनकांबले कर रहे हैं।