वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Innocent Couple Viral Moment : आज के दौर में जब हर किसी के हाथ में महंगे स्मार्टफोन और हाई-क्वालिटी कैमरे हैं, वहीं ताजमहल से सामने आया एक छोटा-सा वीडियो लोगों के दिल को छू गया है। वीडियो में एक कपल ताजमहल के सामने खड़ा नजर आता है, जो फोटो खिंचवाना चाहता है।
लेकिन उनके पास कोई महंगा फोन नहीं, बल्कि एक साधारण सा कीपैड मोबाइल है। कपल खुद फोटो नहीं खींच पाता, इसलिए वे पास खड़े एक शख्स से मदद मांगते हैं। यही वो पल होता है, जहां से इस वीडियो की कहानी सोशल मीडिया पर लोगों के दिल में उतर जाती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल कितनी मासूमियत से कीपैड फोन थमाता है और इशारों में बताता है कि फोटो खींचनी है। लेकिन मुश्किल तब आती है, जब फोटो खींचने वाला शख्स खुद भूल जाता है कि कीपैड फोन में कैमरा कैसे चलता है। काफी कोशिशों के बाद किसी तरह फोटो क्लिक होती है।
मजेदार बात यह है कि जो फोटो खींची जाती है, उसमें ठीक से कुछ दिखाई भी नहीं देता। न फ्रेम सही है, न पिक्चर क्लियर, लेकिन इसके बावजूद कपल के चेहरे पर खुशी साफ झलकती है। उनके लिए फोटो परफेक्ट होना जरूरी नहीं था, बल्कि उस पल को कैद करना ही काफी था।
ये खबर भी पढ़ें : पटाखा गुड्डी गाने पर मासूम बच्ची और खूबसूरत लड़की का धमाकेदार डांस, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि यही असली खुशी है, जहां दिखावे से ज्यादा पल की अहमियत होती है। कई यूजर्स ने कहा कि आज के समय में लोग परफेक्ट फोटो के चक्कर में पल को जीना भूल जाते हैं, जबकि यह कपल बिना किसी शिकायत के खुश नजर आया।
एक यूजर ने तो इसे “2026 का बेस्ट मोमेंट” तक बता दिया। वीडियो देखने के बाद लोग इसे सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि यादों और सादगी से भरा जीवन का प्रतीक मान रहे हैं। यही वजह है कि यह छोटा सा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।