flipkart freedom sale 2025 में क्या कुछ होगा खास। (सौ. AI)
Flipkart Freedom Sale 2025: ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। Flipkart जल्द ही Freedom Sale 2025 के साथ अगस्त की शुरुआत में बड़ा धमाका करने जा रहा है। इस मेगा सेल में ग्राहकों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के साथ कई और चीजों पर भारी छूट मिलने वाली है। अगर आप नया स्मार्टफोन या कोई लेटेस्ट गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। जिसमें आप बचत के साथ उन्नत चीज भी खरीद सकें।
Flipkart ऐप के अनुसार, Freedom Sale 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जबकि वेबसाइट पर इसकी तारीख 2 अगस्त 2025 बताई गई है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस पर स्पष्ट जानकारी साझा कर सकती है। जिससे उनके ग्राहक पहले से ही सेल के लिए तैयार हो सकें।
इसके साथ ही Flipkart ने पुष्टि की है कि उसके Plus और VIP सदस्यों को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस दें दिया जाएगा। इतना ही नहीं, Flipkart Super Coins के माध्यम से 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी सेल में पाना संभव है। वहीं, सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 15% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। सेल के दौरान Apple iPhone, Samsung और Nothing जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट की उम्मीद की जा रही है। जिसका ग्राहक बेसब्री से इतेजार कर रहे है।
इस बार Flipkart सेल में 78 प्रमोशनल विंडो लॉन्च करेगा, जो अलग-अलग समय पर एक्टिव होंगी:
इन ऑफर्स की विस्तृत जानकारी जल्द ही Flipkart द्वारा जारी की जाएगी। जो लोगों चुनने में मदद करेंगी की उनके लिए कौन सा ऑफर सही है।
ग्राहक Flipkart की मोबाइल ऐप, आधिकारिक वेबसाइट या Flipkart Authorised Store से इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप Plus मेंबर नहीं हैं, तो रजिस्ट्रेशन करके Early Access का फायदा भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: क्या Wi-Fi बन जाएगा नया जासूस? बिना माइक और कैमरे के होगी जासूसी
इस सेल के मौसम में ध्यान रखें कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी ऑफर का लाभ उठाने के लिए केवल Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें। क्योकि इन दिन साइबर ठग भी आपको लूटने के लिए तैयार बैठे है जो आपकी एक गलती का इतेजार कर रहे है।