iPad 2021 (सौ. Apple X)
Flipkart Big Billion Days Sale 2024 जल्द शुरू होने वाले है और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने साल की सबसे बड़ी सेल इवेंट की शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ सेल ऑफ़र पहले ही ऑनलाइन लीक होगी हैं। इस सेल को Amazon Great Indian Festival Sale भी मिलाकर देखा जाता है, जो महीने के दूसरे भाग में शुरू होने वाली है। इस सेल के अंदर iPad (2021) मॉडल Flipkart पर भारी छूट पर खरीदा जा सकता है।
iPad (2021) आने वाली Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान काफी कम मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जिसके अदंर टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये बताई गई है। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बैत है कि कीमत में बैंक ऑफ़र और अन्य बिक्री के फायदें शामिल होने वाले है।
ये भी पढ़े: Redmi 14R हुआ लॉन्च, फीचर्स गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
इस iPad की खासियत के बारें में बताए तो इसके अदंर 10.2 इंच का डिस्प्ले और LCD पैनल के साथ ट्रू टोन का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही टेबलेट के अदंर A13 बायोनिक चिप भी है जो iPhone 11 में भी थी। 122-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ 12MP के अल्ट्रावाइड कैमरे को भी इसके अदंर देखा जा सकता है। iPad (2021) में 8MP का रियर कैमरा भी है।