Redmi 14R (सौ. xiaomi site)
Redmi 14R को चीन में अब लॉन्च कर दिया गया है और Xiaomi का यह बजट स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आ गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बता दें कि यह फोन Android 14 में चलाया जा रहा है, जिसके अंदर Xiaomi का HyperOS स्किन, 18W चार्जिंग का सपोर्ट, 5,160mAh की बैटरी, 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा भी है।
Redmi 14R की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत CNY 1,099 यानी लगभग 13,000 रुपये है। इसके साथ ही 6GB+128GB और 8GB+128GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत CNY 1,499 लगभग 17,700 रुपये और CNY 1,699 लगभग 20,100 रुपये है। इसके अलावा 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,899 लगभग 22,500 रुपये है। इस फोन में कई रंग भी देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी की वेबसाइट में डीप ओशन ब्लू, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन और शैडो ब्लैक कलरवे दिखेंगे।
ये भी पढ़े: सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे WhatsApp पर चैट, नए फीचर को जरूर जान लें आप
Redmi 14R Android 14 में 6.68-इंच की HD+ LCD स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, हैंडसेट 13MP के प्राइमरी कैमरे के साथ सेकेंडरी सेंसर है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित 5MP का कैमरा भी देता है।
इस फोन को 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Redmi 14R 18W चार्जिंग सपोर्ट और 5,160mAh की बैटरी के साथ आपको मिल सकता है।