flipkart big billion days sale (सौ. Flipkart)
Flipkart Big Billion Days Sale 2024. आने वाले त्यौहारी सीज़न से पहले Flipkart Big Billion Days Sale 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, होम अप्लायंस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर डील्स भी जारी करने को तैयार है, इसके साथ ही सेल के शुरू होने से पहले ही ऑफर को दिखाते हुए लोगों के अंदर उत्साह पैदा किया जा रहा है। इन ऑफर्स में अगर आप HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते हैं तो आपको कई तरह की छूट का फायदा उठा सकते हैं और कैशबैक से लेकर EMI डील का भी फायदा उठा सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale 2024 की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है। हालाँकि, Flipkart Plus के ग्राहकों को इस सेल का मजा एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को ही मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: कार खरीदने का रखते है शौक, ये Low Maintenance कार पूरा करेगी सपना
ई-कॉमर्स में इस बार बैंक ऑफर देखने को मिलेंगे जिसमें HDFC बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है। डेबिट/क्रेडिट और ईजी EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलने वाली है। इसके साथ ही Flipkart का कहना है कि खरीदार अपने सुपर मनी ऐप के माध्यम से UPI पर आजीवन कैशबैक का आनंद भी ले सकते हैं।
Galaxy S23, Galaxy S23 FE और Galaxy A14 5G जैसे Samsung स्मार्टफोन पर कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं। आप इन हैंडसेट को अभी विशलिस्ट में शामिल कर बिक्री के समय खरीद सकते हैं। Nothing Phone 2a और 2a Plus और Acer Aspire 3 पर भी आकर्षक ऑफ़र देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े: Aadhar Card में Free बदलाव की डेट बढ़ी आगे, इस तारीख तक मिलेगा फायदा
ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म अगले कुछ दिनों में टीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट, ऑडियो उपकरण, लैपटॉप और अन्य घरेलू उपकरणों पर ऑफर की घोषणा करेगा। इसके अलावा, Nothing Phone 2 और iPhone मॉडल पर ऑफ़र 22 सितंबर और 23 सितंबर को सामने आएंगे।