
Flipkart Big Bachat Sale (Source. Flipkart)
Flipkart Sale 2025: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर साल की पहली बड़ी सेल Big Bachat Sale के नाम से चल रही है, जो आज 6 जनवरी की रात खत्म होने जा रही है। अगर आप स्मार्टफोन, गैजेट्स या होम एप्लायंसेज खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आखिरी मौका साबित हो सकता है। सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बंपर ऑफर्स, लिमिटेड-टाइम डील्स और बैंक डिस्काउंट का फायदा दे रहा है, जिससे कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत में उपलब्ध हो रहे हैं।
Flipkart Big Bachat Sale के दौरान स्मार्टफोन, गैजेट्स, TWS, ईयरबड्स और होम एप्लायंसेज को रियायती दामों में खरीदा जा सकता है। इस सेल में वॉशिंग मशीन जैसे बड़े होम एप्लायंसेज पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ भी मिल रहा है, जिससे कुल कीमत और कम हो जाती है।
Flipkart Sale के दौरान iPhone 16 को बेहद सस्ती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। iPhone 16 को सितंबर 2024 में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब सभी ऑफर्स को मिलाकर यह स्मार्टफोन करीब 56 हजार रुपये में उपलब्ध है। प्रीमियम iPhone खरीदने का यह अब तक का सबसे किफायती मौका माना जा रहा है।
iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेरेमिक शील्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A18 (3nm) चिपसेट और Apple GPU दिया गया है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 को भी Flipkart Big Bachat Sale में सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन 40,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। Galaxy S24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह प्रीमियम डिजाइन व दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़े: Smartphone Privacy Tips: लॉक स्क्रीन पर दिख रहा OTP बन सकता है बड़ा खतरा, अभी करें ये जरूरी सेटिंग
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान मोबाइल एक्सेसरीज जैसे ईयरबड्स, TWS, हेडफोन और मोबाइल कवर पर भी भारी छूट दी जा रही है। इसके अलावा बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट, ग्लव्स और जैकेट जैसे जरूरी सामान सिर्फ 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।






