FBI ने दी लोगों को चेतावनी। (सौ. Design)
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने Android और iPhone यूजर्स को अलर्ट किया है कि यदि आपके मोबाइल पर एक खास तरह का टेक्स्ट मैसेज आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। FBI के मुताबिक जून महीने में ऐसे स्कैम मैसेज से जुड़े मामलों में 700% से अधिक वृद्धि देखी गई है। इन मैसेज की उत्पत्ति चीन से हो रही है और अमेरिका के कई शहरों और राज्यों को टारगेट किया जा रहा है।
पहले लोगों को “अनपेड टोल टेक्स्ट” वाले फर्जी मैसेज मिलते थे, लेकिन अब उनकी जगह नए “DMV टेक्स्ट” ने ले ली है। साइबर सुरक्षा कंपनी Guardio के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में ऐसे मैसेज में 773% की बढ़ोतरी देखी गई। ये मैसेज यूजर्स को नकली वेबसाइट्स पर ले जाते हैं, जहां से उनकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुराई जाती हैं और पैसों की हेराफेरी की जाती है।
FBI टेनेसी के स्पेशल एजेंट डेविड पामर ने फोर्ब्स को दिए बयान में बताया, “DMV स्कैम के पीछे वही साइबर अपराधी हैं जो पहले ‘अनपेड टोल स्कैम’ चला रहे थे। ये लोग विदेशों से संचालित हो रहे हैं और खतरनाक मालवेयर भेज रहे हैं।” ये मालवेयर डिवाइस में घुसकर संवेदनशील डाटा चुरा सकता है और बैंक संबंधित जानकारी को नुकसान पहुंचा सकता है।
ईरान के लोग नहीं यूज कर पाएंगे WhatsApp, जंग के बीच सुनाया बड़ा फरमान
डेविड पामर ने सलाह दी है कि अगर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है, तो उसमें दिए गए लिंक पर कभी क्लिक न करें। स्कैमर फर्जी वेबसाइट्स को असली दिखाने के लिए .gov जैसे डोमेन का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है।
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Resecurity ने भी चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में ऐसे स्कैम मैसेज तेजी से बढ़ सकते हैं। उनके मुताबिक एक स्कैमर प्रतिदिन करीब 20 लाख मैसेज भेज सकता है, जिससे हर साल 72 करोड़ तक यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। इससे हर अमेरिकी नागरिक साल में कम से कम दो बार इस साइबर ठगी का शिकार हो सकता है।