DigiLocker को लेकर सराकर ने दी चेतावनी। (सौ. Playstore)
Cyber Security India: भारत सरकार ने देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चेतावनी जारी की है। यह एडवाइजरी खासतौर पर उन सभी लोगों के लिए है जो अपने फोन में DigiLocker ऐप का उपयोग करते हैं। सरकार ने App Store और Play Store पर मौजूद फर्जी DigiLocker ऐप्स को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। Digital India के ऑफिशियल X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर यूजर्स को सतर्क रहने की अपील की गई है। पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि “ऐप डाउनलोड करने से पहले इस बात को वेरिफाई कर लें कि जिस ऐप को आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वह असली है या नहीं।”
कई यूजर्स के फोन में यह ऐप पहले से मौजूद है, लेकिन फर्जी ऐप्स की बढ़ती संख्या ने खतरा बढ़ा दिया है। सरकार के मुताबिक, नकली ऐप्स यूजर्स को गुमराह करते हैं और उनका पर्सनल डेटा चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप यह जांच लें कि कहीं आपने भी गलती से फर्जी ऐप में अपने दस्तावेज़ अपलोड तो नहीं कर दिए।
असली DigiLocker ऐप, MeitY (Ministry of Electronics and Information Technology) के तहत चलाया जाने वाला एक सरकारी इनिशिएटिव है। यह नागरिकों को एक सुरक्षित डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट उपलब्ध कराता है, जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और अकादमिक रिकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सुरक्षित रखे जाते हैं। अगर यही संवेदनशील डॉक्यूमेंट किसी नकली ऐप में चले जाएं, तो आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को गंभीर खतरा हो सकता है।
Protect your important documents using only the authentic DigiLocker application. Fraudulent apps with similar names are being circulated on app stores to mislead users. If you have already installed a suspicious version, delete it immediately and change your passwords for… pic.twitter.com/v6wjeninzA — Digital India (@_DigitalIndia) November 29, 2025
Digital India की चेतावनी पोस्ट में यूजर्स को सलाह दी गई है कि यदि किसी ने गलती से कोई नकली ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो वे:
यह कदम आपके डेटा को संभावित साइबर हमलों से बचा सकता है।
ये भी पढ़े: भारतीय भाषाओं में रील्स डबिंग का नया AI फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स का अनुभव होगा और भी शक्तिशाली
यूजर्स की सुविधा के लिए सरकार ने असली ऐप की पहचान भी बताई है:
अगर आपको ऐप स्टोर पर सही ऐप पहचानने में दिक्कत हो रही है, तो आप सीधे DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पेज के सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको “Download DigiLocker App” का विकल्प दिखाई देगा। यहां दिए गए Google Play और Apple App Store के लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे असली ऐप पर पहुंच जाएंगे। वहां से आप इसे सुरक्षित रूप से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।