X down होने की क्या है वजह इस तरह की बातें आई सामने। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पिछले 24 घंटों में कई बार ठप हो गया, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। इस आउटेज को लेकर Elon Musk ने बयान जारी किया और कहा कि इसके पीछे यूक्रेन रीजन से जनरेट हुए IP एड्रेस का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि X को लगातार साइबर अटैक्स का सामना करना पड़ता है।
जब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाएं बाधित होती हैं, तो इससे कई स्तरों पर असर पड़ता है। यह न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को प्रभावित करता है, बल्कि प्लेटफॉर्म के रेवेन्यू पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Elon Musk ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि X को बार-बार साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
साइबर ठग और हैकर्स इस स्थिति का फायदा उठाकर फेक अलर्ट और फिशिंग स्कैम चला सकते हैं, जिससे आम यूजर्स को नुकसान हो सकता है।