
Elon MUsk इन 10 बड़ी कंपनी के है मालिक। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: एलन मस्क (Elon Musk) आज सिर्फ टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के लिए नहीं, बल्कि अपनी दूरदृष्टि और इनोवेशन के लिए भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक या दो नहीं, बल्कि कई बड़ी कंपनियों की स्थापना की है। इनमें से कुछ कंपनियों को उन्होंने छोड़ दिया, जबकि कई का संचालन वह आज भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी बनाई हुई कुछ महत्वपूर्ण कंपनियों के बारे में।
2002 में एलन मस्क ने स्पेसएक्स (SpaceX) की स्थापना एक स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी के रूप में की थी। यह कंपनी कई ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पूरा कर चुकी है और आज इसकी तुलना अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA से की जाती है।
2004 में मस्क ने टेस्ला (Tesla) में $6.3 मिलियन (63 लाख डॉलर) का निवेश किया और इसके सबसे बड़े शेयरधारक बन गए। 2008 से वह इस कंपनी के CEO हैं। आज टेस्ला दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है।
मस्क ने 2016 में न्यूरालिंक (Neuralink) की सह-स्थापना की। यह कंपनी ब्रेन-इंटरफेस तकनीक विकसित कर रही है, जिससे लोग सिर्फ अपने दिमाग से कंप्यूटर और स्मार्टफोन को नियंत्रित कर सकेंगे।
हाइपरलूप (Hyperloop) एलन मस्क की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो वैक्यूम ट्यूब तकनीक पर आधारित है। इसमें ट्रेनें या पॉड्स 760 मील प्रति घंटे (1,223 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल सकती हैं।
2016 में मस्क ने सोलरसिटी (SolarCity) को $2.6 बिलियन (2.6 अरब डॉलर) में खरीदा। यह कंपनी सोलर पैनल इंस्टॉलेशन में माहिर है और रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दे रही है।
मस्क ने $44 बिलियन (42 अरब डॉलर) में ट्विटर को खरीदा और इसका नाम बदलकर X कर दिया। इस प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
1995 में मस्क ने Zip2 नामक टेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना की, जो 1999 तक ऑपरेट हुई। यह कंपनी अखबारों और व्यवसायों के लिए डिजिटल मैपिंग और गाइड सेवाएं प्रदान करती थी।
बहुत कम लोग जानते हैं कि एलन मस्क PayPal के को-फाउंडर थे। यह डिजिटल पेमेंट गेटवे सिस्टम दुनिया की सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेवाओं में से एक है।
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI की स्थापना में भी मस्क शामिल थे। हालांकि, अब वह इससे अलग हो चुके हैं।
स्टारलिंक (Starlink) एक सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा है, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होगा। भारत में भी इस सेवा को जल्द ही लॉन्च किए जाने की योजना है।
एलन मस्क की ये कंपनियां आधुनिक तकनीक की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं और आने वाले समय में दुनिया को और भी तेज़ी से बदलने की क्षमता रखती हैं।






