xAI में क्या है नया। (सौ. Design)
Elon Musk xAI: Elon Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने हाल ही में एक बड़े फैसले के तहत करीब 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी की महत्वपूर्ण AI चैटबॉट Grok ट्रेनिंग टीम की कमान अब एक 20 वर्षीय छात्र Diego Pasini के हाथों में है। पासिनी ने साल 2023 में हाई स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया था और वर्तमान में वे पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
पासिनी ने हाई स्कूल खत्म करने के महज आठ महीने बाद ही xAI में काम करना शुरू कर दिया था। फिलहाल छुट्टियों पर चल रहे पासिनी अब कंपनी की एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सितंबर की शुरुआत में लीडरशिप रोल सौंपा गया और 15 सितंबर को उन्होंने टीम के साथ पहली मीटिंग की। इस मीटिंग में पासिनी ने भरोसा दिलाया कि आगे कोई छंटनी नहीं होगी और सभी कर्मचारियों से वन-टू-वन बातचीत कर उनकी जिम्मेदारियां समझीं।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि xAI ने सिर्फ एक महीने में 500 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है। पहले जहां डेटा एनोटेशन टीम में 1,500 लोग काम कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर करीब 900 रह गई है। इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते कंपनी ने 9 वरिष्ठ अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
ये भी पढ़े: Windows 11 Upgrade: पुराने PC पर भी चल सकता है नया सिस्टम, जानें आसान तरीके
पासिनी का xAI तक का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा। वे सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक हैकॉथन प्रतियोगिता में विजेता बने थे, जिसके बाद उनकी पहचान कंपनी तक पहुंची और वे टीम का हिस्सा बन गए। इससे पहले पासिनी ने इन्वेस्टमेंट फर्म Contrary में फैलोशिप की थी और न्यू जर्सी के प्रतिष्ठित पिंगरी स्कूल में पढ़ाई भी कर चुके हैं।
Elon Musk ने हाल ही में पासिनी को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कंपनी के दो कर्मचारियों ने उनकी योग्यता पर सवाल खड़े किए, तो कुछ ही घंटों में उनके अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए। यह साफ संकेत है कि मस्क अपने युवा लीडर पर पूरा भरोसा जता रहे हैं।