Elon Musk ने बताया Baby Grok के बारे में। (सौ. AI)
Baby Grok: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI अब बच्चों के लिए एक बेहद खास AI चैटबॉट ‘Baby Grok’ पर काम कर रही है। इस परियोजना की जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी है। यह पहला अवसर है जब xAI किसी ऐसे टूल को विकसित कर रहा है जो खासतौर पर बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Baby Grok एक ऐसा AI चैटबॉट होगा जिसे पूरी तरह बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है –
एलन मस्क ने स्पष्ट किया है कि यह उनके मौजूदा AI चैटबॉट Grok से पूरी तरह अलग होगा और इसकी संरचना बच्चों की मानसिकता और जरूरतों के अनुरूप की जाएगी।
We’re going to make Baby Grok @xAI, an app dedicated to kid-friendly content
— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025
हाल ही में कई बड़े AI टूल्स पर यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने बच्चों को अनुचित जानकारी दी या भ्रमित किया। इससे बच्चों की मानसिक सुरक्षा, गोपनीयता और डिजिटल व्यवहार को लेकर गहरी चिंता पैदा हुई है। ऐसे माहौल में Baby Grok को एक जिम्मेदार और जागरूक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े: YouTube पर सफल होना है तो इन 5 गलतियों से बचें, वरना चैनल की ग्रोथ हो सकती है ठप
xAI इस नई पहल के जरिए न सिर्फ बच्चों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करना चाहता है, बल्कि खुद को AI क्षेत्र में डिजिटल सेफ्टी के अग्रणी के रूप में भी स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह प्रोजेक्ट भविष्य में AI को लेकर बनने वाले कड़े नियमों और जवाबदेही की मांग को भी मजबूती दे सकता है।
एलन मस्क का Baby Grok बच्चों की डिजिटल दुनिया को एक सुरक्षित दिशा में ले जाने का प्रयास है। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह न केवल AI टेक्नोलॉजी में विश्वास बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास को भी एक नई उड़ान देगी।