xAI में मई नौकरी का मौका मिल रहा है। (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में नौकरियां निकाली हैं, जो आप घर बैठे करके हजारों कमा सकते हैं। कंपनी में कर्मचारियों को हर घंटे 5000 रुपये सैलरी देने का वादा किया जा रहा है और इस जॉब के लिए आप नेटवर्किंग साइट लिंकडइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको जानकारी देंगे कि क्या है जॉब और क्या होगा काम।
लिंकडइन पर जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक इस नौकरी के लिए आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और आपको अच्छी अंग्रेजी बोलना और लिखना आना चाहिए। आपकी रिसर्च स्किल अच्छी होनी चाहिए, जो आपकी ड्रीम जॉब लेने में मदद करेगी। इसमें आप xAI के अंदर AI ट्यूटर की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: BSNL ने नए अवरात के साथ नई सेवाओं को किया लॉन्च, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर साझा की पोस्ट
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी में जॉब में आपको AI को फिल्टर और लेबल्ड डाटा देना होगा। इन डाटा का इस्तेमाल AI की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा, ताकि वह बेहतर तरीके से समझ सके। डाटा जमा करने के अलावा, आपको इसे ऑर्गेनाइज भी करना है। बड़ी बात यहां पर यह है कि आपको सुनिश्चित करना होगा कि डाटा की क्वालिटी अच्छी है। इस जॉब में अलग-अलग तरीके से जानकारी निकालने आनी चाहिए, जैसे रिसर्च किया गया कंटेंट आपको लेबल भी करना होगा।
ये भी पढ़े: सरकार का ये नया फीचर खुद ब्लॉक करेगा स्पैम कॉल, इस तरीके से करता है काम
AI ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ मिलकर काम करना होगा। डाटा लेबल करने के साथ कैटिगरीज करना भी जरूरी है। इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बात और ट्रेनिंग कर सकते हैं। AI ट्रेनिंग देने के समय आपको कुछ टास्क देने होंगे और असाइनमेंट लिखने होंगे, जिससे उसे यही भाषा समझने में आसानी हो।