
Battery Problem को इस कारण से बढ़ा देते है लोग। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आजकल स्मार्टफोन हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। चाहे काम हो, मनोरंजन या फिर संवाद, हर चीज में फोन का इस्तेमाल होता है। लेकिन बार-बार इस्तेमाल से बैटरी का डिस्चार्ज होना आम बात है। चार्जिंग के दौरान की गई कुछ गलतियां बैटरी की लाइफ को प्रभावित कर सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक बेहतर काम करे, तो आपको 80/20 रूल समेत कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
80/20 रूल का मतलब है कि अपनी स्मार्टफोन बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज करें। यानी जब बैटरी 20% तक पहुंच जाए, तो उसे चार्ज करना शुरू करें और 80% होने पर चार्जर हटा दें। इस आदत से बैटरी हेल्थ लंबे समय तक बेहतर बनी रहती है और ओवरचार्जिंग की समस्या से बचाव होता है।
1. फोन को ओवरचार्ज न करें
2. असली चार्जर का उपयोग करें
3. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
4. ठंडी जगह पर चार्ज करें






