DTH (सौ. Freepik)
DTH. बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी टीवी देखने वालों को आती है क्योंकि जैसे ही जरा सी बारिश होती है, तो सिग्नल चले जाते हैं। लेकिन कुछ मामलों में इससे बचा जा सकता है। अगर आप भी DTH सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं,जिनकी मदद से आप बारिश में भी आराम से अपने टीवी मनोरंजन का मजा ले सकते हैं।
बारिश के मौसम में DTH सिग्नल कमजोर हो जाते हैं क्योंकि बादल, बारिश और हवा की दिक्कत सिग्नल को मुश्किल से एंटीना तक पहुंचाती है। यह समस्या खास तौर पर आंधी के समय और बारिश के समय आती है। ऐसे में इस चीज को रेन फेड कहा जाता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी खराब होती है और इस समस्या से निपटा जा सकता है।
ये भी पढ़े: घर बैठे कैसे कर सकते है SBI खाते का बैलेंस चेक, इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल
बारिश का सीधा संपर्क होने से सिग्नल आना बंद हो जाताहै, इसलिए DTH डिश को छतरी या फिर किसी कवर से अच्छी तरह से ढक दें। इससे पानी सीधा डिश पर नहीं गिरेगा और सिग्नल की क्वालिटी बेकार नहीं होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि छतरी या शेड से सिग्नल ब्लॉक न हो, क्योंकि यह भी सिग्नल में बाधा डाल सकता है।
अगर आप भी बारिश में सिग्नल से परेशान हो गए हैं, तो DTH डिश का एलिवेशन और एंगल चेक कर लें और उसे सही दिशा में कर दें। इससे भी सिग्नल बेहतर हो जाते हैं।
बारिश के मौसम में सिग्नल को ठीक करने के लिए आप सिग्नल बूस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक तरह का डिवाइस होता है, जो कमजोर सिग्नल को बढ़ाता है। DTH सिस्टम को भी बेहतर करता है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इंस्टॉल करवा सकते हैं, जो बारिश में सिग्नल खराब नहीं होने देगा।
ये भी पढ़े: इन तरीकों से बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कर सकते है मैसेज
समय-समय पर DTH डिश की सफाई करना भी जरूरी है। धूल, मिट्टी और पानी के जमा हो जाने से भी क्वालिटी खराब हो जाती है।
कुछ प्रोवाइडर्स वाटरप्रूफ डिश कवर प्रोवाइड करते हैं, जिससे बारिश के दौरान भी आपके सिग्नल बिल्कुल अच्छी क्वालिटी में बने रहें।