WhatsApp and Aadhar Crad (Source. Design)
WhatsApp Service For Aadhar Card: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी पहचान पत्र बन चुका है। बैंक से लेकर सरकारी दफ्तर, सिम कार्ड से लेकर स्कूल-कॉलेज तक, हर जगह आधार कार्ड की मांग होती है। लेकिन कई बार अचानक ऐसी स्थिति बन जाती है जब आधार कार्ड की जरूरत तो होती है, पर हमारे पास उसकी हार्ड कॉपी या PDF फाइल मौजूद नहीं होती। ऐसे में काम अटक जाता है और परेशानी बढ़ जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने आम लोगों की सुविधा के लिए WhatsApp के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की आसान सुविधा शुरू की है।
अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाने या लंबी प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं है। आप WhatsApp पर MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट की मदद से कुछ ही मिनटों में पासवर्ड-प्रोटेक्टेड आधार कार्ड का PDF वर्जन सुरक्षित तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा DigiLocker से जुड़ी हुई है, जिससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:
ये भी पढ़े: मोबाइल में एक गलती और खाली हो सकता है बैंक अकाउंट! जानिए Cyber Security क्यों है आज सबसे ज़रूरी
ध्यान देने वाली बात यह है कि WhatsApp से आधार डाउनलोड करने का यह तरीका उन्हीं लोगों के लिए काम करेगा, जिन्होंने पहले से DigiLocker में अपना आधार कार्ड सेव किया हुआ है। अगर आपने अभी तक DigiLocker में आधार नहीं जोड़ा है, तो पहले यह काम जरूर कर लें।
कम समय में, बिना लाइन लगाए और बिना वेबसाइट खोले आधार कार्ड पाने का यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें रोजमर्रा के कामों में आधार की जरूरत पड़ती रहती है।