Digital Arrest के कारण एक महिला को काफी नुकसान हो गया। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: साइबर अपराधियों ने कोच्ची की एक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 4.12 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ठगों ने महिला को आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुहासील (22) और मिसहाब केपी के रूप में हुई है। दोनों को मल्लापुरम जिले से गिरफ्तार किया गया। ठगों ने महिला को धमकाकर जांच के नाम पर उनके पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
साइबर ठगों ने महिला को कॉल करके कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक बैंक खाता खोला गया है, जो अवैध गतिविधियों में शामिल है। यह सुनकर महिला घबरा गई। ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर महिला से वेरिफिकेशन के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा। ठगों के निर्देश पर महिला ने अलग-अलग बैंक खातों में 4.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
महिला ने ठगी का एहसास होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला साइबर शाखा को सौंपा गया, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि ठगी का पैसा केरल के मल्लापुरम जिले से निकाला गया है।
पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी का विश्लेषण किया। आरोपियों ने कई बैंक खातों का इस्तेमाल कर पैसे निकालने की कोशिश की।