CoinDCX पर हुई बड़ी धोखेधाड़ी। (सौ. Freepik)
Crypto Exchange: भारत के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX हाल ही में एक बड़े साइबर अटैक का शिकार हुआ है, जिसमें प्लेटफॉर्म से करीब 4.42 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹378 करोड़ रुपये) की चोरी हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी के संस्थापकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है और यूज़र्स को आश्वस्त किया है कि उनके फंड्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
CoinDCX के को-फाउंडर सुमित गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, “कस्टमर्स के फंड्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। साइबर अटैक से सिर्फ एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट प्रभावित हुआ है।” उन्होंने बताया कि कंपनी अपने ट्रेज़री रिज़र्व से इस नुकसान की भरपाई करेगी, ताकि यूज़र्स को कोई असुविधा न हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 19 जुलाई की सुबह 4 बजे सामने आई जब CoinDCX के सिक्योरिटी सिस्टम ने एक अनाधिकारिक एक्सेस को डिटेक्ट किया। इस एक्सेस के ज़रिए हैकर्स ने एक इंटरनल अकाउंट को कंट्रोल में ले लिया और प्लेटफॉर्म से बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।
इस बड़ी चोरी के बाद एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों की साइबर सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले WazirX पर भी साइबर अटैक हुआ था जिसमें लगभग 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़े: Realme 15 सीरीज़ भारत में 24 जुलाई को होगी लॉन्च, कीमत और फीचर्स लीक
Bybit इंडिया के कंट्री मैनेजर विकास गुप्ता ने बताया कि “क्रिप्टो डिज़िटल है, इसलिए साइबर अटैक का जोखिम बना रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चंद क्लिक में आपका पैसा उड़ सकता है।” उन्होंने बताया कि अधिकतर एक्सचेंज मल्टी-लेयर सिक्योरिटी का उपयोग करते हैं। फंड्स को मूव करने के लिए मल्टीपल परमिशन की ज़रूरत होती है और यह अप्रूवल अलग-अलग स्तरों पर विभाजित होता है, जिससे चोरी की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
हालांकि CoinDCX ने तत्काल प्रभाव से इस घटना को संभाल लिया है और कस्टमर्स को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना बताती है कि क्रिप्टो सेक्टर में साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने की सख्त जरूरत है।