Perplexity vs OpenAI में क्या है अतंर जानें सब कुछ। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: Perplexity AI एक एडवांस सर्च इंजन है, जो यूजर्स को वेब पर मौजूद जानकारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है। पारंपरिक सर्च इंजन की तुलना में यह ज्यादा कन्वर्सेशनल और इनफॉर्मेटिव जवाब देता है। यूजर्स बस अपनी क्वेरी टाइप करते हैं, और Perplexity AI वेब पर मौजूद डेटा को स्कैन करके संक्षिप्त, लेकिन सटीक जवाब देता है। खास बात यह है कि यह जवाब के साथ सोर्स भी दिखाता है, जिससे यूजर को विश्वसनीयता की पूरी गारंटी मिलती है।
Perplexity AI को वेब, iOS और Android ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। खासकर स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के लिए यह बेहतरीन टूल साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें हर जानकारी का रेफरेंस उपलब्ध होता है।
ChatGPT को एक वर्चुअल असिस्टेंट कहा जा सकता है, जो टेक्स्ट बेस्ड चैटिंग के जरिए यूजर्स को विभिन्न सवालों के जवाब देने में सक्षम है। यह बिजनेस आइडिया सुझाने, ईमेल लिखने, किताबों के ड्राफ्ट तैयार करने, वेबसाइट कंटेंट लिखने और सोशल मीडिया पोस्ट जनरेट करने जैसे कई कामों में मदद करता है।
पहले ChatGPT के लिए मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी था, लेकिन अब OpenAI ने इसे फ्री कर दिया है, जिससे ज्यादा यूजर्स इसे एक्सेस कर सकते हैं।
AI की दुनिया में मुकाबला लगातार बढ़ रहा है, और DeepSeek भी इस होड़ में शामिल हो गया है। DeepSeek एक उभरता हुआ AI चैटबॉट है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके सवालों के जवाब देने में सक्षम है। हालांकि, इसमें अभी कई सुधारों की जरूरत है।
DeepSeek पर कुछ सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े आरोप भी लगे हैं, जिसके चलते कई देशों में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में यह Perplexity AI और ChatGPT को चुनौती दे सकता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Perplexity AI, ChatGPT और DeepSeek तीनों ही अपने-अपने तरीके से यूजर्स को सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जहां Perplexity AI वेब-आधारित जानकारी के लिए बेहतरीन है, वहीं ChatGPT वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में उपयोगी साबित होता है। DeepSeek को अभी कई सुधारों की जरूरत है, लेकिन भविष्य में यह AI बाजार में बड़ी चुनौती पेश कर सकता है।