Ghibli-Style की तस्वीर को फ्री में बनाए। (सौ. Instagram)
नवभारत टेक डेस्क: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Studio Ghibli-Style पोर्ट्रेट की बाढ़ सी आ गई है। लोग फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों, पॉपुलर मीम्स और अपने फेवरेट कैरेक्टर्स को इस यूनिक स्टाइल में शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत ChatGPT के नए इमेज जनरेशन टूल के लॉन्च के बाद हुई।
अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपने पोर्ट्रेट को Studio Ghibli के एनिमेटेड लुक में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए ChatGPT पर पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि, कुछ फ्री तरीके भी हैं जिनसे आप बिना पैसे खर्च किए Studio Ghibli-style पोर्ट्रेट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
ChatGPT का यह इमेज जनरेशन फीचर फिलहाल केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि फ्री यूजर्स को यह सुविधा मिलने में समय लग सकता है।
हालांकि, ऐसे कई अन्य AI टूल्स भी हैं जो Studio Ghibli-style इमेज बनाने में सक्षम हैं। उदाहरण के लिए:
ये AI मॉडल भी Studio Ghibli-Style पोर्ट्रेट्स तैयार कर सकते हैं, लेकिन इनके आउटपुट में थोड़ा अलग टेक्सचर और कलर स्टाइल देखने को मिल सकता है, क्योंकि इनकी ट्रेनिंग अलग डेटासेट्स पर की गई है।
अगर आप ChatGPT या अन्य पेड AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी Studio Ghibli-style पोर्ट्रेट बना सकते हैं। ये ऐप्स आपको बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में AI इमेज बनाने की सुविधा देती हैं।
कुछ पॉपुलर टूल्स:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
OpenAI ने ChatGPT-4o को शटरस्टॉक और पब्लिक डेटा पर ट्रेनिंग देकर इमेज जनरेशन के लिए तैयार किया है। इसका यूजर रिस्पॉन्स उम्मीद से ज्यादा पॉजिटिव रहा है और यह फीचर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
AI इमेज जनरेशन का यह ट्रेंड भविष्य में डिजिटल आर्ट, सोशल मीडिया कंटेंट और पर्सनलाइज्ड विजुअल्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।