ChatGPT में एक परेशानी आ रही है जिसके बारें में बताया गया है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने में कई उपयोगकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात को, कंपनी ने यह जानकारी दी कि तकनीकी समस्या के कारण चैटजीपीटी फिलहाल उपलब्ध नहीं था। इस समस्या के कारण, उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी ओपन करने में भी परेशानी हो रही थी।
माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उसे एक अप्रत्याशित तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण चैटजीपीटी तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस समस्या पर काम कर रही है और इसे जल्दी ठीक कर लिया जाएगा। ओपनएआई की टीम ने उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इसे बहाल करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़े: Google Photos ने पेश किया नया अपडेट, यूजर्स की होगी मदद
डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, इस तकनीकी समस्या के चलते 19,403 से अधिक उपयोगकर्ता प्रभावित हुए थे। यह आंकड़ा शनिवार सुबह 0013 जीएमटी तक का है। प्रभावित उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट और ऐप पर अपने अनुभव साझा किए और समस्या की जानकारी दी।
ये भी पढ़े: OxygenOS 15 का क्या है, Android 15 में रोल, कैसे हैं फीचर्स परफेक्ट।
हालांकि, ओपनएआई ने समय रहते इस समस्या को हल कर लिया और चैटजीपीटी फिर से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और अब सर्विस में कोई रुकावट नहीं है।