CEO ने गलती से किया बड़ा काम। (सौ. Freepik)
CEO email mistake: ऑफिस का सामान्य माहौल अक्सर काम, मीटिंग और डेडलाइन तक सीमित रहता है, लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी चूक बड़ा बवाल खड़ा कर देती है। हाल ही में ऐसा ही हुआ जब एक कंपनी के CEO ने गलती से पूरा लेऑफ प्लान पूरे स्टाफ को ईमेल कर दिया, जिसे केवल HR और टॉप मैनेजमेंट तक ही सीमित रहना था।
Email मिलते ही कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। इस मेल में आने वाले हफ्तों में होने वाली बड़ी छंटनी और रिस्ट्रक्चरिंग की लिस्ट मौजूद थी। कुछ विभागों में कर्मचारियों को ट्रांसफर करने का ज़िक्र था, वहीं कई टीमों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराते नज़र आए। सिर्फ 10 मिनट बाद जब CEO को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने Email को एडजस्ट करने की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला ऑफिस की दीवारों से बाहर निकल चुका था।
Email सामने आने के बाद कर्मचारियों में डर और नाराज़गी फैल गई। कई लोग अपनी नौकरी को लेकर परेशान दिखे, जबकि कुछ ने कंपनी की कार्यप्रणाली और नेतृत्व पर सवाल खड़े किए। एक कर्मचारी ने कहा, “कंपनी पहले से रिस्ट्रक्चरिंग कर रही थी, लेकिन इस तरह अचानक लिस्ट देखना बहुत चौंकाने वाला था। इससे साफ है कि नेतृत्व टीम कर्मचारियों के साथ पारदर्शी नहीं है।”
ये भी पढ़े: BSNL Satellite Phone: पहाड़ों से रेगिस्तान तक हर जगह मिलेगा नेटवर्क, कीमत में iPhone भी पीछे
घटना यहीं खत्म नहीं हुई। करीब 13 दिन बाद किसी कर्मचारी ने यह Email Reddit पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया। इस पर 3,000 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ गए। लोगों ने सीईओ को लापरवाह बताया और कहा कि अब कंपनी को मजबूरी में पूरी छंटनी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ शेयर करनी होगी।
अब तक कंपनी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर ज़रूर शुरू हो गया है। फिलहाल कर्मचारियों में असुरक्षा और बेचैनी का माहौल है। सभी की निगाहें सितंबर के आखिर में होने वाले बदलावों पर टिकी हैं। इस गलती ने न केवल कंपनी की छवि को झटका दिया है बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि कॉरपोरेट दुनिया में कितनी भी गोपनीय जानकारी कभी भी एक क्लिक की गलती से बाहर आ सकती है।