BSNL का शानदार प्लान। (सौ. Freepik)
Telecom Users India: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में अगस्त 2025 का महीना बड़े उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां एक ओर निजी कंपनियां जैसे Reliance Jio और Bharti Airtel ने अपने यूजर बेस में बढ़ोतरी दर्ज की, वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने सबको चौंकाते हुए 13.85 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़कर शानदार वापसी की है। दूसरी ओर Vodafone Idea (Vi) की स्थिति और भी बिगड़ती दिख रही है, जिसने इसी अवधि में 3.09 लाख यूजर्स खो दिए।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अगस्त में 13.85 लाख नए ग्राहकों को जोड़कर यह साबित किया कि उसकी 4G सर्विस की लॉन्चिंग बाजार में असर दिखा रही है। यह बढ़त कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत है, जो लंबे समय से प्राइवेट कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही थी। वहीं MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) की स्थिति जस की तस बनी हुई है और वह लगातार नुकसान में है। दूसरी तरफ Vodafone Idea के लिए यह महीना और चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि कंपनी ने 3.09 लाख मोबाइल यूजर्स गंवाए हैं। पहले से ही भारी कर्ज और AGR ड्यूज (Adjusted Gross Revenue Dues) से जूझ रही Vi के लिए यह गिरावट भविष्य की राह और कठिन बना सकती है।
अगस्त 2025 में भी Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 19.49 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखा। Jio का मार्केट शेयर 41% से अधिक तक पहुंच गया है, जिससे वह भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। हालांकि, वायरलाइन सेगमेंट में कंपनी को 15.51 लाख यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं Bharti Airtel ने इस अवधि में 4.96 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े और वायरलाइन सेगमेंट में भी 1.08 लाख यूजर्स की बढ़ोतरी दर्ज की। Airtel की स्थिर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि कंपनी अपनी सेवाओं की गुणवत्ता और नेटवर्क विस्तार पर निरंतर फोकस कर रही है।
ये भी पढ़े: ChatGPT से हर बात पर न लें सलाह, जानिए किन मामलों में AI चैटबॉट पर भरोसा करना पड़ सकता है भारी
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में देश का कुल मोबाइल सब्सक्राइबर बेस 116.7 करोड़ तक पहुंच गया है। इनमें से शहरी क्षेत्रों में 686.79 मिलियन (56%) ग्राहक हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में 537.75 मिलियन (44%) यूजर्स दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि शहरी इलाकों की टेलीडेंसिटी 134% पर पहुंच चुकी है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह अभी 59.31% है। इसका अर्थ है कि ग्रामीण भारत में अभी भी टेलीकॉम विस्तार की अपार संभावनाएं बाकी हैं।