BSNL में यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नया साल शुरू होने से पहले बिहार के लिए शानदार खबर दी है। BSNL ने राज्य में 4G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 2000 नए टावर लगाए हैं। इससे अब बिहार के लोगों को तेज़ इंटरनेट का लाभ मिलेगा। दूसरी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने के बीच, BSNL को उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग उनके किफायती नेटवर्क से जुड़ेंगे।
जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया, BSNL ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए अपने पुराने दामों पर ही प्लान्स जारी रखे। इस कदम से BSNL की ओर लाखों नए ग्राहक आकर्षित हुए। कंपनी का मानना है कि अगर पूरे देश में 4G नेटवर्क को और मजबूत किया जाए, तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
बिहार के रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जिलों के 200 गांव, जहां पहले इंटरनेट सेवा नहीं थी, अब 4G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। इन दूरदराज के इलाकों में BSNL ने 74 नए मोबाइल टावर स्थापित किए हैं। इससे अब इन गांवों में मोबाइल सेवाएं सुचारु रूप से उपलब्ध हो रही हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
BSNL केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रहा है। कंपनी ने अब तक 10,000 नए 4G टावर लगाए हैं। इसका सीधा लाभ ग्राहकों को तेज़ इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क सेवाओं के रूप में मिल रहा है।
हाल ही में #AskBSNL कैंपेन के तहत BSNL ने बताया कि कंपनी जून 2025 तक पूरे देश में 4G नेटवर्क रोलआउट की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।