BlackBerry की हुई वापसी। (सौ. Design)
Black Berry Zinwa Technologies: एक समय था जब BlackBerry बिजनेस क्लास और युवाओं दोनों के बीच स्टेटस सिंबल माना जाता था। इसके फिजिकल कीबोर्ड और BBM चैट ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन वक्त के साथ स्मार्टफोन रेस में यह ब्रांड गायब हो गया। अब साल 2025 में BlackBerry फिर से सुर्खियों में है लेकिन इस बार नए फोन की वजह से नहीं, बल्कि अपने क्लासिक मॉडल्स की शानदार वापसी के कारण।
अगर आप सोच रहे हैं कि BlackBerry खुद कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, तो ऐसा नहीं है। दरअसल, चीन की कंपनी Zinwa Technologies पुराने BlackBerry मॉडल्स को नए रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले BlackBerry Classic (Q20) को नए नाम Zinwa Q25 Pro के तहत लॉन्च किया जाएगा।
इस अपग्रेडेड मॉडल में मिलेगा नया प्रोसेसर, ज्यादा RAM, बेहतर कैमरा, 4G सपोर्ट और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम। इसकी कीमत लगभग 400 डॉलर (करीब ₹33,000) बताई जा रही है। खास बात यह है कि अगर आपके पास पुराना BlackBerry Classic मॉडल है, तो आप 300 डॉलर में अपग्रेड किट लेकर उसे नया बना सकते हैं। Zinwa आगे चलकर KEYone और Passport जैसे पॉपुलर मॉडल्स को भी आधुनिक फीचर्स के साथ री-लॉन्च करने की योजना में है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर #DigitalDetox ट्रेंड ने जोर पकड़ा है, जिसकी वजह से पुराने फोन ब्रांड्स जैसे Nokia और BlackBerry फिर चर्चा में हैं। Tech Advisor की रिपोर्ट के अनुसार, Gen Z यूजर्स अब स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के लिए बेसिक फोन्स की ओर लौट रहे हैं।
एक वायरल TikTok वीडियो ने इस ट्रेंड को और हवा दी, जिसमें लिखा था, “POV: आपने 2025 में BlackBerry खरीदा? क्योंकि iPhone आपकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है।” इस वीडियो को अब तक 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
अगर आपके पास पुराना BlackBerry फोन है और वह सही से काम करता है, तो आप आज भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस उसमें SIM कार्ड डालकर कॉल और SMS किए जा सकते हैं। हालांकि, WhatsApp जैसे ऐप्स या सिक्योरिटी अपडेट्स अब इन पुराने मॉडल्स पर काम नहीं करेंगे। यह ट्रेंड Flip Phone Challenge से भी जुड़ा है, जहां यूजर्स कुछ दिनों तक अपने स्क्रीन टाइम को घटाने के लिए बेसिक फोन का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़े: एक्सटेंशन बोर्ड से आग लगने का खतरा, इन 5 भारी उपकरणों को कभी न लगाएं
अगर आप भी अपने डिजिटल डिटॉक्स की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज भी eBay, Facebook Marketplace, Vinted या CeX जैसी साइट्स से पुराने BlackBerry फोन खरीद सकते हैं। इनकी कीमत ₹1000 से ₹4000 तक हो सकती है। वहीं, जिन लोगों के पास पुराने मॉडल्स रखे हैं, वे उन्हें बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
गौरतलब है कि 2021 में OnwardMobility नाम की कंपनी ने 5G BlackBerry फोन लाने का ऐलान किया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी हकीकत नहीं बन पाया। इसके बाद कंपनी ने चुपचाप प्रोजेक्ट बंद कर दिया और BlackBerry ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। अब यह कंपनी पूरी तरह से साइबर सिक्योरिटी ब्रांड में तब्दील हो चुकी है।