Spark Biomedical OhmBody (Source. AI)
Women Health Menstrual Care: CES 2026 में महिलाओं की सेहत से जुड़ी एक अहम और नई तकनीक सामने आई है। Spark Biomedical ने OhmBody नाम से एक एडवांस वियरेबल डिवाइस पेश किया है, जो बिना दवाओं, हार्मोन या इंजेक्शन के भारी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग को कम करने का दावा करता है। कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस नर्व स्टिमुलेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है और पारंपरिक इलाज की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और नेचुरल विकल्प प्रदान करता है। OhmBody को खास तौर पर एक वेलनेस प्रोडक्ट के रूप में डिजाइन किया गया है, ताकि हर महीने पीरियड्स से जूझने वाली महिलाओं को राहत मिल सके।
CES के दौरान Spark Biomedical की प्रतिनिधि Katherine Reil ने बताया कि OhmBody कंपनी की पुरानी मेडिकल रिसर्च का नतीजा है। उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी Spark Biomedical है और हमने पहले भी कई हेल्थ डिवाइसेज़ पर काम किया है।” कंपनी का एक FDA-क्लियर डिवाइस पहले से मौजूद है, जो ओपिऑयड विड्रॉल यानी नशे की लत छोड़ने में मदद करता है। उसी रिसर्च के दौरान यह समझ आया कि नर्व सिग्नल्स को एक्टिव करके शरीर में ब्लड लॉस को कंट्रोल किया जा सकता है।
शुरुआत में इस टेक्नोलॉजी को हीमोफीलिया जैसी बीमारियों के लिए सोचा गया था, लेकिन बाद में टीम ने महसूस किया कि इसका सबसे बड़ा फायदा महिलाओं की मेंस्ट्रुअल हेल्थ में हो सकता है। Katherine Reil ने कहा, “OhmBody एक नॉन-इनवेसिव और हार्मोन-फ्री डिवाइस है, जिसका मकसद महिलाओं को ज्यादा आसान और मैनेजेबल पीरियड्स का अनुभव देना है।”
OhmBody कान के आसपास मौजूद vagus और trigeminal nerves को स्टिमुलेट करता है। इस प्रक्रिया को Transcutaneous Auricular Neurostimulation कहा जाता है। कंपनी का दावा है कि इस स्टिमुलेशन से नर्वस सिस्टम बैलेंस होता है और शरीर के ब्लड फ्लो पर सीधा असर पड़ता है। रिसर्च में यह भी सामने आया कि इससे spleen में प्लेटलेट्स एक्टिव होते हैं, जिससे ब्लीडिंग कम हो सकती है।
Spark Biomedical ने इस डिवाइस से जुड़े इंसानी ट्रायल्स के नतीजे भी साझा किए हैं। Katherine Reil ने बताया, “हमारी रिसर्च में साफ दिखा कि नर्व स्टिमुलेशन से ब्लड लॉस कम होता है।” Frontiers जर्नल में प्रकाशित इस पायलट स्टडी में 16 महिलाओं को शामिल किया गया था। OhmBody का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में औसतन 50% से ज्यादा ब्लड लॉस कम हुआ और पीरियड्स की अवधि भी करीब 20% घट गई। साथ ही दर्द, क्रैम्पिंग और थकान में भी सुधार देखा गया।
कंपनी फरवरी 2026 में एक नया और बड़ा क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने जा रही है, ताकि इस टेक्नोलॉजी को मेडिकल प्रोडक्ट के रूप में और मजबूत सबूत मिल सकें। फिलहाल OhmBody को FDA क्लीयरेंस मिलना बाकी है, लेकिन कंपनी इसी दिशा में काम कर रही है।
ये भी पढ़े: AI से प्यार बना रिश्तों में दरार! बढ़ते तलाक और कानून की नई चुनौती
Katherine Reil ने कहा कि महिलाओं की हेल्थ, खासकर पीरियड्स पर अब तक खुलकर रिसर्च और बातचीत नहीं हुई है। “CES जैसे प्लेटफॉर्म पर OhmBody को लाने का मकसद इस चर्चा को आगे बढ़ाना है।”
Spark Biomedical अगले तीन से पांच सालों में पार्टनरशिप के जरिए ई-कॉमर्स और रिटेल प्लेटफॉर्म्स पर OhmBody को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे एथलीट्स और यहां तक कि ओलंपिक ट्रेनिंग फैसिलिटी तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखती है।