ओपन एआई चैटजीपीटी
नवभारत टेक डेस्क : OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया है कि अब ChatGPT की मेमोरी फीचर को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बना दिया गया है। अब यह फीचर आपकी सभी पुरानी बातचीतों को याद रख सकेगा, जिससे यह आपको और ज्यादा पर्सनलाइज्ड अनुभव दे पाएगा।
सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, “यह एक आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन फीचर है, जो इस ओर इशारा करता है कि AI भविष्य में आपके जीवनभर का साथी बन सकता है, जो आपकी रुचियों और प्राथमिकताओं के अनुसार खुद को ढाल लेगा।”
हालांकि, ChatGPT की मेमोरी फीचर पहले भी मौजूद थी, लेकिन उसमें सीमित संदर्भ को ही याद रखने की क्षमता थी। अब इस नए अपडेट के साथ, ChatGPT आपकी सभी पुरानी चैट्स को समझ और याद रख सकेगा। इससे आपको अधिक रेलीवेंट और यूजफुल जवाब मिलेंगे, जो आपकी पर्सनल पसंद और स्टाइल के अनुरुप होगा।
OpenAI ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब हर नई बातचीत, उस जानकारी पर आधारित होगी जो पहले से ChatGPT को आपके बारे में पता है। इससे अनुभव और बातचीत दोनों ज्यादा सहज और पर्सनल लगेगी।”
यह फीचर सबसे पहले ChatGPT Pro यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसके बाद जल्द ही ChatGPT Plus यूजर्स को भी यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स को भी कुछ हफ्तों में इस फाचर के लाभ मिलेन शुरू हो जाएंगे।
हालांकि, फ्री यूजर्स के लिए अभी तक इस फीचर की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ओपन एआई का यह फीचर EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland और Liechtenstein में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
टेक जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यदि आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं, तो आप Settings > Personalisation > Memory में जाकर इसे बंद कर सकते हैं। यहां आप “Manage Memory” ऑप्शन के जरिए यह देख सकते हैं कि ChatGPT ने अब तक क्या-क्या याद रखा है और चाहें तो उसे पूरी तरह से डिलीट भी कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके अलावा, अगर आप बिना मेमोरी के कोई बातचीत करना चाहते हैं, तो “Temporary Chat” का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें आपकी जानकारी सेव नहीं की जाएगी।