Google Messages में आया नया फीचर। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: गूगल अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages में नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है, जिससे ग्रुप चैट का अनुभव पहले से भी बेहतर होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही एक यूनिक लिंक और QR कोड फीचर पेश किया जाएगा, जिससे नए यूजर्स को ग्रुप में जोड़ना पहले से भी आसान हो जाएगा।
9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर Google Messages के बीटा वर्जन (20250331_02_RC00) में देखा गया है। इसमें खासतौर पर ग्रुप इनवाइट लिंक और QR कोड की सुविधा दी जाएगी, जिससे यूजर्स किसी ग्रुप में सीधे स्कैन करके शामिल हो सकेंगे।
गूगल केवल इनवाइट लिंक फीचर ही नहीं, बल्कि कई और नए ग्रुप चैट फीचर्स भी लाने की तैयारी में है, जिससे चैटिंग का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
गूगल के इन नए फीचर्स के आने से Google Messages पर ग्रुप चैट पहले से ज्यादा स्मूथ और एडवांस हो जाएगी। खासतौर पर यूनिक लिंक और QR कोड फीचर ग्रुप मैनेजमेंट को बेहद आसान बना देगा।
अगर आप Google Messages का इस्तेमाल करते हैं, तो यह नया अपडेट आपके ग्रुप चैटिंग अनुभव को और भी आसान और मजेदार बना देगा। आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।