Jio के नाम से हो रहा घोखा। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: साइबर ठगी के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा अभियान ‘साइबर दोस्त’ ने हाल ही में एक जरूरी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में Jio के नाम का उपयोग करके फर्जी APK फाइल डाउनलोड करवाने की साजिश का खुलासा किया गया है।
साइबर दोस्त ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन.apk नाम की फाइल असल में खतरनाक है। इसे मोबाइल में इंस्टॉल करने से डिवाइस हैक हो सकता है, जिससे यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी और बैंक अकाउंट तक खाली होने का खतरा है।
पोस्ट में साइबर दोस्त ने कहा, “Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन.apk जैसी फाइल को डाउनलोड न करें। यह एक खतरनाक फाइल है, जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है। सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।”
अनजान स्रोतों से डाउनलोड की गई APK फाइल्स मोबाइल डिवाइस के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। इनमें मैलवेयर, स्पाईवेयर और वायरस जैसे खतरनाक तत्व हो सकते हैं, जो आपके फोन के डेटा और सुरक्षा के लिए जोखिम बन सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें