
Arattai को किया गया टॉप 100 ऐप से बाहर। (सौ. Design)
Indian Chat App Zoho Arattai: कुछ समय पहले तक Zoho की Arattai ऐप को WhatsApp का स्वदेशी विकल्प बताया जा रहा था। इस ऐप ने लॉन्च के तुरंत बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर रिकॉर्ड डाउनलोड हासिल किए थे और यह सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्स में शामिल हो गई थी। लेकिन अब इसका ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। WhatsApp के मुकाबले में यह ऐप यूजर्स को उतनी पसंद नहीं आ रही है और हाल ही में यह प्ले स्टोर की टॉप 100 ऐप्स की लिस्ट से भी बाहर हो गई है।
करीब एक महीने पहले तक हर जगह Arattai की चर्चा थी। सोशल मीडिया पर लोग इसे “भारत का WhatsApp” कहकर प्रमोट कर रहे थे और लाखों यूजर्स ने इस पर अपना अकाउंट बनाया था। लेकिन अब इसकी चमक फीकी पड़ती दिख रही है।
Arattai ऐप साल 2021 में लॉन्च हुई थी, लेकिन इसे असली पहचान इसी साल मिली जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा की। इसके बाद अचानक से यूजर्स की संख्या में उछाल आया। हालांकि, ऐप शुरुआत में कुछ बड़ी कमियों के साथ आई थी। सबसे बड़ी कमी थी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर की गैरमौजूदगी, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे। इसके अलावा, WhatsApp जैसी स्थापित ऐप से यूजर्स को हटाकर अपनी ओर आकर्षित करना Arattai के लिए आसान नहीं था। WhatsApp पहले से ही करोड़ों लोगों की मैसेजिंग और कॉलिंग की पहली पसंद है। ऐसे में Arattai के लिए लंबे समय तक टॉप रैंकिंग पर बने रहना मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़े: WhatsApp का बड़ा अपडेट: अब यूजरनेम से होगी कॉलिंग, नंबर सेव करने की झंझट खत्म!
Zoho कंपनी ने अब Arattai को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। कंपनी का कहना है कि अब इस ऐप में पर्सनल चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा जोड़ दी गई है। इसके अलावा, Arattai में व्हाट्सऐप जैसे ग्रुप चैट, वॉइस नोट, इमेज और वीडियो शेयरिंग जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं। जल्द ही इसमें Zoho Pay को इंटीग्रेट करने की तैयारी भी चल रही है, जिससे यूजर्स चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि, “Arattai में यूजर्स की प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और कभी भी पर्सनल डेटा को मोनेटाइज नहीं किया जाएगा।”
हालांकि Arattai ने शुरुआत में लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस और भरोसे के मामले में यह अभी भी WhatsApp के सामने संघर्ष कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए अपडेट्स और फीचर्स के जरिए क्या यह ऐप अपनी पुरानी रफ्तार फिर से पकड़ पाएगी।






