Apple में आया बढ़ा ऑफर। (सौ. Freepik)
iPhone Exchange: भारत में iPhone को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी है। हर कोई इस प्रीमियम स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत कई बार लोगों की पहुंच से बाहर हो जाती है। ऐसे ग्राहकों के लिए Apple ने एक शानदार ऑफर पेश किया है Apple Trade-In Program, जिसके तहत यूजर्स अपना पुराना स्मार्टफोन देकर नए iPhone की कीमत पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहकों को ₹64,000 तक की बचत का मौका मिल रहा है।
Apple की यह सर्विस ग्राहकों को अपने पुराने डिवाइस के बदले नए प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पाने की सुविधा देती है। यह सुविधा Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और फिजिकल स्टोर्स दोनों जगह उपलब्ध है। खास बात यह है कि यह स्कीम केवल iPhone तक सीमित नहीं है ग्राहक अपने पुराने डिवाइस के बदले Apple Watch, iPad, और MacBook जैसे अन्य प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Apple इस ऑफर में iPhone 7 Plus से लेकर iPhone 16 Pro Max तक के मॉडल्स को शामिल कर रही है।
नए जनरेशन के iPhone मॉडल्स पर कंपनी और भी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।
ये भी पढ़े: विराट कोहली और निर्मला सीतारमण के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, इन चीजों से रहे सावधान
Apple केवल अपने यूजर्स तक सीमित नहीं है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
Apple का यह Trade-In Program उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है जो प्रीमियम iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक जाते हैं। बस आपको अपना पुराना फोन सही हालत में देना होगा और आप नए iPhone पर भारी बचत कर सकते हैं।