Oppo Reno 14 में मिलेगा AI फीचर। (सौ. Oppo)
स्मार्टफोन की दुनिया में एक और क्रांति लाने को तैयार है OPPO, जो अपनी Reno 14 सीरीज को भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च करने जा रही है। इस बार केवल कैमरा और डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में भी बड़ा कदम उठाया गया है।
OPPO ने इस बार Google के साथ मिलकर Gemini AI फीचर को पेश किया है, जो यूज़र्स के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। अब किसी से चैट करते हुए आप डायरेक्ट Notes, Alarm या Calendar में कमांड दे सकते हैं, और वो भी बिना ऐप स्विच किए। Gemini AI आपके इनपुट को समझेगा और उसी हिसाब से प्रतिक्रिया देगा, जिससे मल्टीटास्किंग बेहद आसान हो जाएगी।
OPPO Reno 14 सीरीज का डिज़ाइन भी काफी शानदार और स्टाइलिश होगा। “Pearl White” वैरिएंट की लीक तस्वीर में मेटल फ्रेम और 3D बैक पैनल साफ नजर आता है, जो इसे एक प्रीमियम फील देता है।
Reno 14 Pro मॉडल में मिलेगा और बेहतर कैमरा सेटअप। इसमें 8MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा और प्रोसेसर Dimensity 8450 के साथ आएगा। फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
अगर आप 50MP फ्रंट कैमरे की तलाश में हैं, तो OPPO के अलावा Vivo V27 Pro और Motorola Edge 40 Neo भी बेहतरीन ऑप्शन हैं। Vivo में मिलता है Eye Autofocus के साथ 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग और Motorola में Quad Pixel टेक्नोलॉजी से दमदार सेल्फी क्वालिटी।
OPPO Reno 14 सीरीज की लॉन्चिंग जुलाई के पहले हफ्ते में तय मानी जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए यूज़र्स OPPO की ऑफिशियल वेबसाइट या Smartprix जैसे टेक प्लेटफॉर्म्स पर नज़र बनाए रखें।