Ambrane Solar 10K में कई खास फीटर्स देखने को मिलने वाले है। (सौ. Ambrane)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Ambrane ने अपना पहला सोलर पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसके अंदर सोलर बैंक भी मौजूद है। इस पावर बैंक की खास बात यह है कि यह चार पैनल वाले सोलर पैनल डिजाइन के साथ आता है, जो ट्रैवल-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ है। इसमें Ambrane 6 महीने की वारंटी भी आपको देने वाला है और पावर बैंक अमेज़न, फ्लिपकार्ट और Ambrane India की वेबसाइट पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा।
इस पावर बैंक की बात की जाए तो यह 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको मिलेगा। इसी के साथ Solar 10K के पावर बैंक में खास सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादा एफिशिएंसी पर 8.5W तक का सोलर इनपुट आपको देगा। धूप कितनी भी हो, यह प्रक्रिया 5 दिन तक भी लगातार चलने वाली है। 20W PD चार्जिंग से इसे बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है और यह पावर बैंक सिर्फ 1 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है।
ये भी पढे़: इस एक सेटिंग को करने से जल्दी खत्म नहीं होगा Internet, आज ही करें चेंज
पावर बैंक के अंदर कई लेयर्स बनाई गई हैं, जो इसे ओवरहीटिंग, ओवर चार्जिंग और दूसरे खतरों से बचाती हैं। इसमें फोल्डेबल सोलर पैनल की वजह से बैंक हल्का और पोर्टेबल हो जाता है, जिसे बड़ी आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। इसमें सोलर चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है। यह टिकाऊ पावर बैंक हाइकर्स और माउंटेनियर्स के लिए बिल्कुल खास होने वाला है, जो बैटरी चार्ज रखेगा।
इसी के साथ Solar 10K पावर बैंक में 22.5W का मैक्सिमम आउटपुट, BoostedSpeed टेक्नोलॉजी से यह 10,000mAh की बैटरी स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे USB Type-C या USB-A डिवाइस को दो या तीन बार चार्ज कर सकती है। Solar Power Bank इमरजेंसी, डिजिटल LED डिस्प्ले, टॉर्च फंक्शन और SOS सिग्नलिंग के साथ कई सारी चीजें एक साथ देखने को मिलने वाली हैं।
ये भी पढे़: दिवाली पर होगी ऑफर्स की बारिश, आधी कीमत में मिलेगा सारा सामान
इस सोलर पैनल की कीमत के बारे में देखा जाए तो Ambrane Solar 10K का पावर बैंक 6 महीने की वारंटी के साथ अमेज़न, फ्लिपकार्ट या फिर Ambrane की वेबसाइट पर 2,799 में खरीदा जा सकता है।